Bharat Express

Lionel Messi: अर्जेंटीना के नोट पर होगी मेसी की तस्वीर! सामने आई बड़ी खबर

रिपोर्ट्स है कि अर्जेंटीना की सरकार लियोनेल मेसी की फोटो को वहां के बैंक नोट पर जगह देने पर विचार कर रही है.

Lionel Messi

Lionel Messi/FIFA WC

Lionel Messi, Argentina: अर्जेंटीना का पूरा देश इस समय अपनी फुटबॉल टीम की फीफा विश्व कप जीत का जश्न मना रहा है. 1986 के बाद पहली बार विश्व कप जीतने पर वहां के लोग बेहद खुश हैं. लियोनेल मेस्सी के नेतृत्व वाली टीम इन दिनों जश्न में डूबी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ताजा रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अर्जेंटीना सेंट्रल बैंक ने मेसी की तस्वीर को अपने 1000 पेसो बैंक नोट पर लगाने का प्रस्ताव दिया है.

बता दें, अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब दिलाने वाले मेसी की फोटो करेंसी पर छापने के लिए अर्जेंटीना सरकार के वित्तिय मामले को देखने वाला मंत्रालय विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो मेसी देश की करेंसी में छपने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Kuldeep Yadav: ‘मजाक चल रहा है…’ कुलदीप के साथ फिर हुई नाइंसाफ़ी! ड्रॉप करने पर भड़के गावस्कर और फैंस

वर्ल्ड कप जीतने के बाद सोच-विचार शुरू

अभी ये बात पक्की नहीं है. लेकिन, अर्जेंटीना के सरकारी महकमें में इसे लेकर जो हलचल है, उसे देखकर लगता है ऐसा हो भी सकता है. खबर है कि वहां की सरकार जो वित्तीय मामले को देखती है, उसने फीफा के ऐतिहासिक जीत के बाद इस पर सोच विचार करना शुरू किया है.

दुनिया भर में अर्जेंटीना और मेसी के फैंस के लिए काफी यादगार क्षण था, जब उनकी टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ जीत दर्ज की. इस धमाकेदार जीत के साथ इतिहास में तीसरी बार टूर्नामेंट के विजेता के रूप में अर्जेंटीना की टीम उभरी. लियोनेल मेसी के लिए भी यह एक बड़ा क्षण था क्योंकि उन्होंने अपने 16 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा किया. वो भी अपने अंतिम वर्ल्ड कप में. अब टीम ट्रॉफी के साथ अपने देश लौटी है, जहां फैंस ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया.

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से जो जश्न की जो तस्वीरें आई हैं, वो हैरान कर देने वाली थीं. सड़कों पर लाखों की संख्या में फैंस जमा थे और अपनी टीम कि इस यादगार जीत का जश्न मना रहे हैं. अर्जेंटीना के लोगों कि खुशी और ये सेलिब्रेशन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि वो इस जीत से कितने खुश हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read