Bharat Express

साल भर के बच्चे ने खिलौना समझकर सांप को डाल लिया मुंह में, इसके बाद…चौंकाने वाली हुई घटना

बच्चा अपने घर की छत पर खेल रहा था, तभी एक सांप का बच्चा रेंगता हुआ उसे दिखाई दिया.

one year old child thought of snake as toy

फोटो-सोशल मीडिया

Bihar News: बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर एक साल भर का बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी ये खबर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल इस बच्चे ने एक सांप को खिलौना समझकर उठा लिया और फिर मुंह में डालकर उसे चबा गया. इस वजह से सांप मर गया लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य है. उसे कुछ भी नहीं हुआ. जबकि आमतौर पर सांप के काटने से इंसान की मौत हो जाती है, लेकिन यहां मामला उल्टा देखने को मिला है. यही वजह है कि ये बच्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह मामला गया जिले के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के जमुहार गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां पर एक साल का बच्चा, जिसका नाम राकेश कुमार है. वह अपने घर की छत पर खेल रहा था, तभी एक सांप का बच्चा रेंगता हुआ उसे दिखाई दिया. राकेश को लगा कि वो कोई खिलौना है. इस पर उसने सांप को पकड़ लिया. चूंकि अमूमन इस उम्र के बच्चों को अगर कोई चीज मिलती है तो उसे तुरंत मुंह में डाल लेते हैं. इसी तरह इस बच्चे ने भी जैसे ही सांप को पकड़ा उसे मुंह में डाल लिया और फिर चबाने लगा.

ये भी पढ़ें-इस्मत चुगताई; जानें क्यों मिला ‘अश्लील लेखिका’ और ‘लेडी चंगेज खान’ का तमगा? मर्दों की इज्जत को लेकर कही थी ये बड़ी बात, समलैंगिक रिश्तों पर भी चलाई कलम

कुछ ही देर में बच्चे की मां जब मौके पर पहुंची तो वह घबरा गई और तुरंत अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची और चिकित्सकों से पूरी घटना बताई. डॉक्टरों ने जांच किया तो उनके आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं रहा. दरअसल बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य निकला. चिकित्सकों ने बताया कि जिस सांप के बच्चे को राकेश ने चबाकर मार डाला था, उसमें विष नहीं था, इसलिए बच्चे पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा. इस घटना के बाद बच्चे की मां ने राहत की सांस ली और वापस घर लौट गई.

यह घटना शनिवार को घटी और इसके बाद से पूरे जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. मालूम हो कि बारिश का मौसम चल रहा है. इस मौसम में बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप व उसके बच्चे बाहर निकल कर सूखे स्थानों पर जाने के लिए जगह ढूंढने लगते हैं और सड़कों व घरों में घूमते हुए दिखाई दे जाते हैं. इस वजह से इन दिनों सर्पदंश के भी मामले तेजी से बढ़ते हैं. चिकित्सकों ने इसको लेकर सलाह दी है कि बरसात के मौसम में विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखें, उन्हें खुले में खेलने न दें और घर के आस-पास साफ-सफाई रखें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read