KBC 16
KBC 16: मेगास्टार अमिताभ बच्चन टीवी के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन शुरू हो गया है. 12 अगस्त को शो के इस सीजन का प्रीमियर हुआ. अब प्रीमियर के कुछ ही दिनों में केबीसी 16 को वो पहली कंटेस्टेंट भी मिल गई है जो करोड़पति बनने से महज 1 सवाल दूर है. जी हां, ये कंटेस्टेंट हैं राजस्थान की नरेशी मीणा, जो कि 15वें सवाल यानी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं. अगर वह 15वें सवाल का जवाब दे पाती हैं तो वह इस सीजन की पहली करोड़पति बन जाएंगी. इन सब के बीच नरेशी अपनी बुद्धिमता के साथ एक और वजह से चर्चा में हैं.
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है नरेशी मीणा
दरअसल, शो में शामिल होने पर नरेशी ने बताया था कि वह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और वह इस शो से जीती गई रकम से अपना इलाज कराएंगी. आपको बता दें नरेशी मीना राजस्थान के सवाई माधोपुर की रहने वाली हैं और इन दिनों सवाई माधोपुर में वुमन एंपारमेंट विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. नरेशी के हौसले की के बारे में जानकर बिग बी भी काफी इमोशनल हो गए. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने उनसे इलाज में मदद का वादा किया है.
View this post on Instagram
फिर नहीं हो सकता ऑपेरेशन
कौन बनेगा करोड़पति 16 की 27 साल की कंटेस्टेंट नरेशी ने जब ब्रेन ट्यूमर होने की बात बताई तो हर कोई हैरान रह गया. नरेशी ने अमिताभ बच्चन को बताया, ‘सर मुझे साल 2018 में ब्रेन ट्यूमर का पता चला था. 2019 में मेरी सर्जरी भी हो गई, इसके लिए मेरी मां को अपने गहने बेचने पड़े. सर्जरी के बाद भी डॉक्टर पूरा ट्यूमर नहीं निकाल पाए. यह क्रिटिकल जगह पर है जिसके लिए दोबारा सर्जरी करनी पड़ेगी. डॉक्टर ने प्रोटोन थेरपी करने की सलाह दी है और यह काफी महंगी है. यह भारत के 2-4 अस्पतालों में ही है और इसमें 25-30 लाख रुपये लगेंगे.’
ये भी पढ़ें: तमिल सुपरस्टार से नेता बने थलापति विजय, एक्टर ने पार्टी का फ्लैग और एंथम किया लॉन्च
बिग बी को कर दिया इमोशनल
नरेशी की कहानी ने बिग बी को इमोशनल कर दिया. वह उनसे बोले, नरेशीजी, मैं प्रोटोन थेरपी का खर्च उठाने की पूरी कोशिश करूंगा. मुझे आपका सहायक बनना हैं और शो से आप जो भी अमाउंट जीतेंगी वो आपका होगा. इलाज के लिए बेफ्रिक रहिए. नरेशी के धन्यवाद बोलने पर बिग बी बोलते हैं, बड़ी हिम्मत होनी चाहिए एक महिला में सार्वजनिक रूप से ये बात करने के लिए आपके धैर्य के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं. नरेशी 50 लाख तक सही जवाब देकर 1 करोड़ के सवाल का सामना करेंगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.