Virat Kohli/ Picture Credit: Screenshot
Virat gives death stare to RP: मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए. मैच में एक पल ऐसा लगा की एक बार फिर टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप हो रही है. मगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर की साझेदारी ने टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया. इस बीच मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें ऋषभ पंत और पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. इस वीडियो में कोहली का रिएक्शन देख हर कोई डर जाएगा.
बीच मैदान पर पंत पर क्यों भड़के कोहली?
ये मामला लंच से पहले आखिरी गेंद पर हुआ, जब विराट स्ट्राइक पर थे. उन्होंने मिड-ऑन पर एक शॉट फ्लिक किया और सिंगल लेने के लिए दौरे. लेकिन पंत ने रन लेने से मना कर दिया और उन्हें वापस भेज दिया. कोहली डाइव लगाकर समय पर क्रीज पर पहुंचने में कामयाब तो हो गए. लेकिन वह इस गलतफहमी से थोड़ा नाराज लग दिखे और उन्होंने पंत को गुस्से से देखा.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN Day 2: पहली पारी में 314 रन बनाकर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, मीरपुर टेस्ट में भारत 80 रन से आगे
https://twitter.com/Sudhakar0718/status/1606166477232537600?s=20&t=7uoHVLaampJWBqqlZ_ukBw
The Stare Of King Virat Kohli 🦁 after Saved From RunOut by Rishab Pant@imVkohli @RishabhPant17 #INDvBAN #BANvsIND #IPL2023 pic.twitter.com/XAz9TOM7e4
— Verot Choli (@VerotCholi) December 23, 2022
Pant itna aalsi hai ki kohli bhi usko nhi bhaga pata 😂😂 pic.twitter.com/h1iKf0gBJt
— Aditya (@aditya__here) December 23, 2022
टेस्ट सीरीज में नहीं चले कोहली
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. इस मुकाबले में भी पहली पारी में किंग 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह तस्कीन अहमद की गेंद पर गच्चा खा गए और विकेटकीपर नुरुल हसन को कैच दे बैठे. टी-20 और वनडे के बाद विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट फैंस को रन मशीन के टेस्ट शतक का इंतजार है. फैंस को उम्मीद है कि दूसरी पारी में कोहली का बल्ला खूब गरजेगा.
मैच हाइलाइट्स
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 314 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के श्रेयस अय्यर (87 रन) और ऋषभ पंत (93 रन) ने शानदार पारी खेली. पहली पारी में भारत के पास 87 रन की बढ़त है. जवाब में बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 7 रन बना लिए हैं. नजमुल हसन शान्तो (5 रन) और जाकिर हुसैन (2 रन) के पर नाबाद लौटे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 80 रनों से आगे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.