Bharat Express

Teeth Whitening Home Remedies: अब दांतों का पीलापन होगा गायब, बस आज से ही अपनाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies For Teeth Whitening: ऐसी कई चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से दांतों पर असर दिखने लगेगा और दांत सफेद होने लगेंगे. आइए जानते हैं…

Home Remedies For Teeth Whitening

Home Remedies For Teeth Whitening

Home Remedies For Teeth Whitening: दांत सिर्फ खाना चबाने के काम नहीं करते बल्कि आपके चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ाते हैं. दांतों की बनावट या रंग में किसी भी तरह का बदलाव आपकी सूरत को बिगाड़ सकता है. सफेद और मोती जैसे चमकने वाले दांत भला किसे पसंद नहीं हैं. ऐसे में हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार पीले दांतों को सफेद और चमकदार बनाने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. लापरवाही करने से दांतों को नुकसान हो सकता है. ऐसा करने से दांतों में सेंसिटिविटी और कैविटी का खतरा भी बढ़ सकता है. दांतों को साफ रखने का सबसे सुरक्षित तरीका नियमित रूप से ब्रश करना है. इसके अलावा आप इन घरेलू नुस्खों को भी अपनाकर अपने दांतों को चका सकते हैं.

आत्मविश्वास होता है कम (Home Remedies For Teeth Whitening)

पीले दांत या गंदे दांत, दांतों की सही देखभाल ना करने का नतीजा होता है, जिसके चलते आपका आत्मविश्वास भी कम होता है. आप लोगों से खुलकर बात नहीं कर पाते हैं. लेकिन, ऐसी कई चीजें हैं जिनके 3 से 4 बार ही इस्तेमाल से दांतों पर असर दिखने लगेगा और दांत सफेद होने लगेंगे. तो क्या हैं ये घरेलू नुस्खे आइए जानते हैं.

पीले दांतों को इन घरेलू उपाय से करें साफ (Home Remedies For Teeth Whitening)

यह भी पढ़ें : अगर आप भी अधिक मात्रा में खाते हैं फास्ट फूड तो हो जाएं सावधान, इन 10 बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा

1.नीम का पाउडर

दांतों से पीलापन हटाने के लिए नीम के पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले नीम का पाउडर लें और ब्रश से दांतों की सफाई करें. इसे एंटीबैक्टीरियल गुण दांतों से बैक्टीरिया को दूर करते हैं. दांतों की सेहत के लिए नीम के दातुन से भी दांत साफ कर सकते हैं.

2.बेकिंग सोड़ा

दांतों का पीलापन हटाने के लिए बेकिंग सोड़ा ब्लीच की तरह काम करता हैं. बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाए और इस पेस्ट को 3 से 4 मिनट तक दांतों पर लगाए रखने के बाद ब्रश पर टूथपेस्ट लेकर दांतों को सामान्य तरह से साफ कर लें.

3.सरसो का तेल

सबसे पहले आधा चम्मच नमक में सरसो के तेल की कुछ बूंदे मिलाएं और उससे दांतो को साफ करें. इन तमाम तरीकों से आप अपने दांत को साफ रख सकते हैं.

इन घरेलू उपायों को नियमित रूप से आजमाकर आप अपने दांतों को साफ और चमकदार बना सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read