जीएसटी काउंसिल की बैठक.
GST Council Decision: केंद्र सरकार की जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. जीएसटी काउंसिल की 54वीं मीटिंग में जहां कुछ वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की गई है वहीं, कुछ पर बोझ बढ़ा है. बता दें कि जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कैंसर की दवाओं के अलावा नमकीन सस्ते हुए हैं. आइए जानते हैं कि जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हुआ है-
अब कैंसर की दवाएं सस्ती
बता दें कि सोमवार को हुए जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कैंसर की दवाओं कर सस्ता करने का फैसला लिया गया है. कैंसर के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाली दवाओं पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में जीएसटी काउंसिल के इस फैसले से कैंसर के इलाज पर होने वाले खर्च में कमी आएगी.
इंश्योरेंस प्रीमियम होगा सस्ता
हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को खटाने के पक्ष में ज्यादातर राज्य सरकारों की सहमति रही. चर्चा के दौरान इस पर सहमति भी बनी. हालांकि, इस विषय पर फैसला नवंबर में होने वाले जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा.
नमकीन पर घटा 6 फीसदी जीएसटी
जीएसटी काउंसिल ने नमकीन पर लगाए जाने वाले जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. ऐसे में नमकीन सस्ते होंगे.
हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा होगी सस्ती
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा पर लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया गया है.
सर्विस के इंपोर्ट पर छूट
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में विदेशी एयरलाइन कंपनियों द्वारा सर्विसेज के इंपोर्ट को छूट मिली है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने बताया कि विदेशी एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनियों द्वारा आयातित सेवाओं को कर से छूट देने का फैसला लिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.