Bharat Express

Mahindra Thar Roxx: इंडियन मार्केट में धूम मचाएगी महिंद्रा की ये गाड़ी, Shiva Mahindra के डीलर प्रिंसिपल से जानिए इसकी खूबियां

ऑटो कंपनी महिंद्रा की ओर से भारत में महिंद्रा थार रॉक्स को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया. यह पांच दरवाज़ों वाली आधुनिक गाड़ी है. इसमें कई खासियतें हैं, इसका लुक भी लोगों को पसंद आएगा.

Mahindra Thar Roxx

ऑटो कंपनी महिंद्रा की नई गाड़ी

Mahindra Thar Roxx: देश की जानी-पहचानी ऑटो कंपनी महिंद्रा ने एक नई गाड़ी ‘महिंद्रा थार रॉक्स’ लॉन्‍च की है, जिसकी कीमतें 12.99 लाख रुपये से शुरू हुई हैं. बेहतर सुविधाओं और नए मॉडल वाली इस गाड़ी की कीमतें 20.49 लाख रुपये तक जाती हैं.

महिंद्रा थार रॉक्स पांच दरवाज़ों वाली थार है. यह महिंद्रा थार के सबसे अच्‍छे मॉडलों में से एक बताई जा रही है. महिंद्रा थार की कीमत वैसे 11.35 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 17.60 लाख रुपये है.

कंपनी के मुताबिक, थार 19 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें थार एएक्स opt हार्ड टॉप डीजल रियर व्हील ड्राइव बेस मॉडल है और महिंद्रा थार earth एडिशन डीजल एटी टॉप मॉडल है. वहीं, 15 अगस्त, 2024 को लॉन्च की गई महिंद्रा थार रॉक्स की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.49 लाख रुपये तक जाती है.

इस एसयूवी की खासियतें:

  • यह मौजूदा तीन दरवाज़ों वाली थार की तरह ही ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार है.
  • इसमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ़, वेंटिलेटेड फ़्रंट सीटें, और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फ़ीचर हैं.
  • इसमें 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएसपी, और आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सुरक्षा फ़ीचर भी हैं.
  • इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी है.
  • इसमें 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन का विकल्प है.
  • यह छह वेरिएंट्स में उपलब्ध है – एमएक्स1, एमएक्स3, एएक्स3एल, एमएक्स5, एएक्स5एल, और एएक्स7एल.
  • यह स्टील्थ ब्लैक, टैंगो रेड, एवरेस्ट वाइट, डीप फ़ॉरेस्ट, नेबुला ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, और बर्न्ट सिएना जैसे सात रंगों में उपलब्ध है.

यूट्यूब पर Shiva Mahindra के डीलर प्रिंसिपल अमित गर्ग ने इस मॉडल के बारे में एक वीडियो में विस्‍तार से बताया है. यहां वीडियो में आप डीलर प्रिंसिपल का रिव्‍यू देख सकते हैं. क्‍योंकि, ये माना जाता है कि एक गाडी जब सक्सेस होती है तो उसमें डीलर्स का बड़ा योगदान होता है.

सबसे चर्चित गाड़ियों में से एक है यह गाड़ी

महिंद्रा की सबसे चर्चित गाड़ियों में से एक है Mahindra Thar. बात ऑफ रोअडिंग की हो तो लोगों की जुबान पर सबसे पहला नाम Mahindra की Thar का ही आता है. लेकिन इस गाड़ी के शौक़ीन जैसे की रोड ट्रिप पर जाने वाले लोग और जो अधिकतर पहाड़ों में घूमते रहते हैं, जैसे कि कभी लेह तो कभी जम्मू कश्मीर, ऐसे लोगों की पहली पसंद होती है Thar. लेकिन इस गाड़ी में एक अपग्रेड जो हर एक Thar शौक़ीन चाहता था वो है इसमें 2 गेट की जगह 4 गेट मिल जाएं तो फिर इस गाड़ी का कोई जवाब ही नहीं.

  • महिंद्रा कंपनी के ओनर आनंद महिंद्रा ने लोगों की इस डिमांड को मान भी लिया और इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने Mahindra Thar को अपग्रेड कर 4 गेटों वाली Thar को Mahindra Thar Roxx के नाम से मार्केट में उतार भी दिया है.
  • 4 गेटों के साथ आने के चलते इस गाड़ी में अब कुल 5 गेट हो जायेंगे, क्योंकि पुराने मॉडल में भी इसमें एक गेट पीछे भी होता था जैसे पुराने ज़माने की जीप और कमांडर आती थीं.

परफॉर्मेंस और इंजन –

  • इस SUV में आपको डीजल इंजन मिलेगा, जिसकी माइलेज 15.2 किमी/लीटर होगा, यह SUV 2184 cc की होगी, इसमें सिलेंडरों की संख्या अधिकतम 4 होगी.
  • वहीं, पॉवर की बात करें तो 150bhp@3750rpm के साथ अधिकतम टॉर्क 330Nm@1500-3000rpm होगी, बैठने की क्षमता 5 सीटों की होगी.
  • इसका ट्रांसमिशन का प्रकार ऑटोमैटिक होगा. इसके ईंधन टैंक की क्षमता 57 लीटर का होगा, और यह एक SUV कही जाएगी.
  • इस SUV में महिंद्रा ने Sunroof देकर एक एक बड़ा फीचर जोड़ा है जिससे Thar Roxx और भी आकर्षक लग रही है.
  • बहुत जल्द ही यह SUV आपको अपने शहर के सड़कों पर दौड़ती नज़र आ जाएगी.

Also Read