ठेके पर शराब खरीदते वक्त ठगे गए DM साहब!
District Magistrate Bought Liquor: आमतौर पर लोगों की कल्पना से परे होता है कि जिले का प्रशासनिक अधिकारी शराब के ठेके पर जाकर खुद शराब की बोतल खरीदे लेकिन देहरादून में एक ऐसी घटना सामने आई है. दरअसल, देहरादून शहर में शराब के ठेकों पर उचित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बोलतें बेचने की शिकायत की गई थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद छानबीन का फैलसा लिया.
डीएम साहब बिना किसी पूर्व सूचना और बिना स्टाफ के खुद कार चलाकर एक शराब के ठेके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर शराब खरीदी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने McDowell’s की एक बोतल खरीदी, जिसकी तय कीमत 660 रुपये थी लेकिन उनसे 680 रुपये वसूले गए. यानी एक बोतल पर डीएम साहब से तय कीमत से 20 रुपये अधिक वसूले गए.
शराब विक्रेताओं में मचा हड़कंप
यह घटना के सामने आते ही शहर के शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. डीएम के निर्देश के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. उप जिलाधिकारी हरी गिरि ने चूना भट्टा स्थित शराब की दुकान पर छापा मारा जहां ओवर रेटिंग समेत कई अनिमितताएं पाई गईं. एक ग्राहक ने बताया कि 200 रुपये की बीयर की बोतल पर उससे 210 रुपये वसूले गए.
ठेके के मैनेजर ने स्वीकार की गलती
प्रशासन के मुताबिक, शराब के ठेके के मैनेजर ने इस बात को लिखित में स्वीकार किया है कि उससे गलती हो गई और आगे से ऐसा नहीं होगा. बता दें कि निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि रेट लिस्ट सही स्थान पर चस्पा नहीं था. इसके अलावा दुकान के खुलने और बंद होने का समय भी नहीं लिखा था. इतना ही नहीं, स्टाफ के पास ना तो कोई पहचान पत्र था और ना ही बिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था.
काटे गए हजारों के चालान
ओल्ड मसूरी स्थित ठेके पर 50,000 रुपये, चूना भट्टा की दुकान पर 75,000 रुपये और सर्वे चौक पर 75,000 रुपये जबकि खाजन स्थित ठेके पर 50,000 रुपये का चालान किया गया.
डीएम ने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि सेल्समैन का व्यवहार खदीरदारों के प्रति अभद्र था. बता दें कि जिलाधिकारी को काफी समय से ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.