Bharat Express

बिहार में फर्जी IPS बनकर घूम रहा था युवक, जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमुई पुलिस ने जिस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है उसका नाम मिथिलेश कुमार है, जो लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

Fake IPS Arrested In Bihar

जमुई में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार

बिहार के जमुई में पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. जिसने दो लाख रुपये देकर आईपीएस अधिकारी बना था. जिले की सिकंदरा थाना की पुलिस ने फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाली बात बताई. अब जमुई पुलिस ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुट गई है, जो पैसों की ठगी कर आईपीएस बना देती है.

जमुई पुलिस ने जिस फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है उसका नाम मिथिलेश कुमार है, जो लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक शख्स आईपीएस की वर्दी पहनकर अपने घर से महंगी बाइक से निकला. इस दौरान वह सिकंदरा चौक पर किसी काम से रुका, तभी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों को मिथिलेश का वेशभूषा देखकर अटपटा लगा. इसी दौरान किसी ने सिकंदरा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी.

सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची और मिथिलेश को दबोच लिया. पुलिस गिरफ्तार शख्स से पूछताछ करने में जुटी हुई है. शुरुआती पूछताछ में मिथिलेश ने जो बात बताई, वो काफी गंभीर हैं. गिरफ्तार फर्जी आईपीएस ने पुलिस को बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के शख्स ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने की बात कही थी और इसके एवज में उससे 2.30 लाख रुपये की मांग की गई थी. जिसके बाद मिथिलेश ने अपने मामा से पैसे लेकर मनोज को दिया, ताकि पुलिस में उसकी नौकरी लग जाए.

गिरफ्तार शख्स ने बताया की दो लाख रुपये लेने के बाद मनोज सिंह ने उसके शरीर की नाप ली और उसके अगले दिन बुलाकर आईपीएस की वर्दी, बैच और पिस्टल दिया. वह वर्दी पहनकर अपने घर आ गया और मां से आशीर्वाद लेकर वापस मनोज सिंह ने मिलने के लिए निकल पड़ा लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि एक युवक को फर्जी आईपीएस की वर्दी में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. अगर युवक ने सही में दो लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस की वर्दी ली है, तो जमुई पुलिस के लिए उस गिरोह का भंडाफोड़ करने की बड़ी चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली महिला आयोग की नियुक्तियों में गड़बड़ी का मामला: सुनवाई 1 अक्टूबर तक के लिए टली

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read