महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को सड़क घंस गई. जिससे बीच सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया, जिसमें म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन का ट्रक और एक बाइक गिर गई. घटना पुणे शह के समाधान चौक स्थिति सिटी पोस्ट ऑफिस क्षेत्र की है. जहां पर पुणे नगर निगम का ट्रक नाले की साफ-सफाई के लिए गया हुआ था. सड़क के धंसने की घटना ने इलाके के लोगों में दहशत फैला दी.
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, उसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही एक ट्रक आगे बढ़ता है, उसके पीछे अचानक एक बड़ा गड्ढा बन जाता है और ट्रक का पिछला हिस्सा उसमें समा जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए.
#WATCH | Maharashtra | A truck fell into a pit upside down in the premises of the city post office in the Budwar Peth area of Pune city after a portion of the premises caved in. The truck belongs to the Pune municipal corporation and was there for drainage cleaning work. No… pic.twitter.com/fVir7d1rea
— ANI (@ANI) September 20, 2024
क्रेन से निकाले गए वाहन
घटना स्थल पर दो वाहनों को बाहर निकालने के लिए दो बड़ी क्रेन मंगवाई गईं. करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पक्की सतह के नीचे एक पुराना कुआं था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. यह घटना बुधवार पेठ के घनी आबादी वाले लक्ष्मी रोड इलाके में सिटी पोस्ट ऑफिस के बाहर शाम करीब 4 बजे हुई.
गड्ढे में समाया ट्रक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक का पिछला हिस्सा सबसे पहले गड्ढे में फिसल गया, क्योंकि इंटरलॉकिंग सीमेंट ब्लॉक वाली सतह अचानक धंस गई. पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी गड्ढे में गिर गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि ड्रेनेज लाइनों को साफ करने के लिए इस्तेमाल होने वाले जेटिंग मशीन ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया.
मेट्रो के काम का नहीं है संबंध
नगर आयुक्त राजेंद्र भोसले ने बताया कि पोस्ट ऑफिस की इमारत 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है, और गड्ढे का गोलाकार आकार देखकर ऐसा लगता है कि नीचे कुएं जैसी कोई पुरानी संरचना थी। हालांकि, पास में चल रहे पुणे मेट्रो के काम से इस सिंकहोल का कोई संबंध नहीं है, महा मेट्रो के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है. यह घटना एक बार फिर से पुराने शहरों में बुनियादी ढांचे की देखरेख और सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.
ये भी पढ़ें- बिहार में फर्जी IPS बनकर घूम रहा था युवक, जमुई पुलिस ने किया गिरफ्तार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.