Modi & US Programme: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के दूसरे दिन न्यूयॉर्क में एक बड़ा सामुदायिक कार्यक्रम ‘मोदी एंड यूएस’ आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों लोग जुटे. यहां पारंपरिक संगीत प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न समूहों के कलाकार कई दिनों से तैयारी कर रहे थे. आज उनमें से कुछ कलाकारों ने पीएम मोदी की मौजूदगी में ‘यक्षगान’ प्रस्तुत किया, जो कर्नाटक के तटीय जिलों और केरल के कुछ हिस्सों का पारंपरिक लोक नृत्य है.
न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के सुपर शो के दौरान देवी श्रीप्रसाद, हनुमान काइंड और आदित्य गढ़वी ने न्यूयॉर्क के नासाउ कॉलेजियम में 13,500 से अधिक की भीड़ के सामने परफॉर्मेंस दी. आदित्य गढ़वी ने अपने सुपरहिट ट्रैक ‘खालसी’ से दर्शकों का मनोरंजन किया.
#WATCH मोदी एंड यूएस कार्यक्रम | गायक आदित्य गढ़वी ने न्यूयॉर्क, लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिज़ीयम में प्रस्तुति दी।
प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/NoPfoiNZT6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
मशहूर हिप-हॉप कलाकार हनुमान काइंड ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया. यह पहली बार था कि इन सितारों ने एक ही मंच पर एक साथ प्रस्तुति दी, जिससे दर्शकों के लिए यह वास्तव में एक यादगार अनुभव बन गया.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासाउ वेटरंस कॉलेजियम पहुंचे, जहां उन्होंने उत्साही भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया.
‘Modi & US’ कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हआ, जो न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में हुआ, जहां 42 विभिन्न राज्यों से 13,000 से ज्यादा भारतीय पवासी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एकत्र हुए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.