Bharat Express

गुजरात के साबरकांठा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में घुस गई कार; मौके पर 7 लोगों की मौत

Gujarat Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Gujarat Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दर्दनाक घटना मोडासा कड़वा पाटीदार समाजवाड़ी के सामने हुई, जहां एक ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार घुस गई.

हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी मृतक अहमदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह सभी शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे. हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिस वजह से कार नियंत्रण से बाहर होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी.

कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने बचाव कार्य शुरू किया. कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की जा रही है.

ट्रक से टकराने के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. कार की स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि उसकी रफ्तार बहुत तेज थी. कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए दमकलकर्मी कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.

हिम्मतनगर डीवाईएसपी एके पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शामलाजी से हिम्मतनगर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक इनोवा कार ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति हनी तोलवानी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस और चिकित्सा टीम कार्रवाई कर रही है.

Also Read