Bharat Express

छत्तीसगढ़: नौ साल की मासूम से रेप के मामले में बिलासपुर कलेक्टर को NCPCR का नोटिस, तीन दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़: नौ साल की मासूम से रेप के मामले में बिलासपुर कलेक्टर को NCPCR का नोटिस, तीन दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बिलासपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार को नोटिस जारी कर नौ साल की बच्ची से उसके पिता द्वारा कथित दुष्कर्म पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और शिकायत दर्ज होने के दो महीने बाद से अब तक क्या कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है. बच्ची पिछले दो महीनों से बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की निगरानी में है और उसकी मां उसे अपने साथ घर वापस लाने के लिए परेशान है, उसे चिंता है कि लंबे समय तक सरकारी आश्रय में रहने से उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read