Loneliness Affect Mental Health
Loneliness Affect Mental Health: नौकरी और घर के बीच इंसान ने खुद को इतना बांध लिया है कि उसके पास अपने लिए समय ही नहीं रहा है. बस घर से ऑफिस और फिर घर. इंसान तरक्की तो कर रहा है, लेकिन तरक्की के साथ ही वह अकेला भी होता जा रहा है. इस अकेलेपन के कारण वैसी बीमारियों हो रही हैं जो शराब पीने, स्मोकिंग और मोटापे के कारण होती हैं. अकेलापन कई मामलों में शराब या स्मोकिंग से भी ज्यादा खतरनाक है.
मेंंटल हेल्थ होती है खराब
न दोस्त न ही कोई अपना, जिसके साथ वह अपनी बातों को शेयर कर सके. घर भी जाता है, तो सिर्फ एक रोज की दिनचर्या की वजह से, नहीं तो घर भी जाने का मन नही करता है. अगर आप भी इस तरह के रूटीन को फॉलो करते हैं, तो ठीक नहीं है. क्योंकि, अकेलापन मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और यह इंसानों के लिए ठीक नहीं है. अकेलापन में आप पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव होते हैं.
अकेलापन केवल एक मानसिक स्थिति नहीं है, बल्कि यह शारीरिक स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है. इसके लिए जरूरी है कि हम खुद को इस स्थिति से दूर रखें और समाजिक, शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहें.
अकेलापन के लक्षण
- तनाव और चिंता: अकेलेपन में इंसान तनाव और चिंता से ग्रस्त हो जाता है, जिससे उसकी मानसिक शांति (Mental health) भंग हो जाती है.
- नींद की कमी: अकेलापन नींद पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, जिससे व्यक्ति को अनिद्रा की समस्या हो सकती है.
- दिल की बीमारियां: शोध बताते हैं कि अकेलेपन का दिल पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और यह हार्ट अटैक या स्ट्रोक जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है.
- भूख में कमी: अकेलापन आपकी भूख को भी प्रभावित करता है, जिससे शरीर में कमजोरी आ सकती है.
ये भी पढ़ें: आपके लिए बेहद फायदेमंद हैं सूरजमुखी के बीज, जानें इसे खाने के ये जबरदस्त फायदे
अकेलापन दूर करने का तरीका
- अकेलापन से खुद को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप खुद को बाहर लेकर जाएं. दोस्तों से मिलें, उनसे बातें करें.
- किसी तरह का कोई तनाव है, तो इस बारे में परिवार के सदस्यों से बात करें. ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताएं.
- खाली बैठने से अच्छा है कि आप कुछ न कुछ एक्टिविटी करते रहें. जैसे, किताब पढ़ना शुरू करें. कोई आर्टिकल लिखें, फिर उसे पढ़ें. समय-समय पर व्यायाम करें.
- बता दें कि अकेलेपन की समस्या का निदान संभव है. लेकिन, जरूरत है कि आप दिए गए उपायों को निरंतर अपने जीवन में फॉलो करें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.