राजस्थान: सरकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक, CM बोले- और कड़ा होगा कानून – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेपर लीक की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि ‘Paper Leak की घटनाएं सभी राज्यों में हो रही हैं लेकिन राजस्थान में ऐसे मामलों में कार्रवाई होती है और राज्य सरकार ने विशेष कानून भी बनाया है. Rajasthan में भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जरूरत पड़ने पर कानून को सख्त बनाया जाएगा. संपत्ति कुर्क करने या सजा का प्रावधान बढ़ाना होगा … तो करेंगे, कोई कमी नहीं रखेंगे. बच्चों का भविष्य है.. वे इतने उत्साह से तैयारी करके परीक्षा देने आते हैं. लेकिन फिर ऐसी घटना हो जाती है. इसका एहसास हमें है. सबको न्याय मिले यह हमने सुनिश्चित किया है.’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.