संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस. (फोटो: (Xinhua/Xie E/IANS)
इजरायल (Israel) ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Chief) एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) को देश में प्रवेश करने से रोक दिया है. उन पर इजरायल के खिलाफ पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इजरायली विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने गुटेरेस (Israel Katz) को ‘अवांछनीय व्यक्ति’ घोषित किया और कहा कि इजरायल पर ईरान (Iran) के मिसाइल हमले (Missile Attack) की ‘स्पष्ट रूप से’ निंदा करने में विफल रहने के कारण संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को इजरायल में प्रवेश करने से रोका जाएगा.
कैट्ज़ ने कहा, ‘जो कोई भी इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की स्पष्ट रूप से निंदा नहीं कर सकता, जैसा कि दुनिया के लगभग सभी देशों ने किया है, वह इजरायल की धरती पर पैर रखने का हकदार नहीं है.’
ईरान के हमले पर क्या कहा
ईरान द्वारा इजरायल की राजधानी तेल अवीव की ओर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैं मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष की निंदा करता हूं. इसे रोकना होगा. हमें निश्चित रूप से युद्ध विराम की जरूरत है.’
I condemn the broadening of the Middle East conflict with escalation after escalation.
This must stop.
We absolutely need a ceasefire.
— António Guterres (@antonioguterres) October 1, 2024
दूसरी ओर, जब इजरायल ने दक्षिणी लेबनान (Lebanon) में सीमित जमीनी घुसपैठ की, तो संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा था, ‘मैं लेबनान में बढ़ते संघर्ष से बेहद चिंतित हूं और तत्काल युद्ध विराम की अपील करता हूं. लेबनान में किसी भी कीमत पर पूर्ण युद्ध से बचना चाहिए और लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए.’
I am extremely concerned with the escalation of the conflict in Lebanon and appeal for an immediate ceasefire.
An all-out war must be avoided in Lebanon at all costs, and the sovereignty and territorial integrity of Lebanon must be respected.
— António Guterres (@antonioguterres) October 1, 2024
UN Chief के बयान पर नाराजगी
इजरायली सरकार (Israeli Govt) ने गुटेरेस की इस प्रतिक्रिया पर निराशा व्यक्त की है. कैट्ज ने कहा, ‘वह एक महासचिव हैं, जिसने 7 अक्टूबर को हमास (Hamas) के हत्यारों द्वारा किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की अभी तक निंदा नहीं की है, न ही उन्होंने उन्हें आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कोई प्रयास किया है.’
उन्होंने कहा, ‘एक महासचिव जो हमास, हिजबुल्लाह (Hezbollah), हूती (Houthi) और अब ईरान के आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों को समर्थन देता है, जो वैश्विक आतंक का जनक है, उसे संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद किया जाएगा. इजरायल अपने नागरिकों की रक्षा करना और एंटोनियो गुटेरेस के साथ या उनके बिना अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखना जारी रखेगा.’
ईरान ने दागी 180 मिसाइलें
मंगलवार (1 अक्टूबर) को ईरान ने इजरायल पर कम से कम 180 मिसाइलें दागीं, जिससे पहले से ही तनावपूर्ण स्थिति और भी गंभीर हो गई. इस हमले को इजरायल द्वारा हिज्बुल्लाह नेताओं और ईरानी सैन्य अधिकारियों पर हाल ही में किए गए हमलों के प्रतिशोध के रूप में देखा गया, जिसमें हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) और रिवोल्यूशनरी गार्ड (Revolutionary Gaurd) जनरल अब्बास निलफोरुशान (Abbas Nilforushan) शामिल हैं.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाते हुए कहा, ‘ईरान ने आज रात बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.’ इजरायल की सेना ने बताया कि उसने कई मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया, हालांकि कुछ मिसाइलें देश के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में गिरीं, जिससे दो लोग घायल हो गए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.