Bharat Express

Lebanon

लेबनान में सैकड़ों पेजरों में हुए ब्लास्ट के पीछे इजरायल और उसकी खुफिया एजेंसी "मोसाद" का हाथ होने का दावा किया गया है.

Lebanon Pager Blast : लेबनान में हुए सिलसिलेवार पेजर ब्लास्ट का मामला समझने से पहले आपको 'पेजर' के बारे में जानना होगा. ये आखिर है क्या, मोबाइल के जमाने में हिजबुल्लाह इनका इस्तेमाल क्यों करता है और इनमें विस्फोट कैसे हुआ?

Lebanon Pager Blast : लेबनान में संचार के लिए इस्तेमाल किए जा रहे सैकड़ों पेजरों में एक साथ विस्फोट होने से तहलका मच गया. इन विस्‍फोटों में कइयों की जान चली गई, हजारों लोग घायल हो गए. घायलों में 200 की स्थिति गंभीर है.

इजरायली सेना ने एक बयान जारी करते हुए कहा, हमले में हिज्बुल्लाह के नस्र यूनिट के कमांडर सामी तालेब अब्दुल्ला को मार गिराया गया है.