Bharat Express

Vande Bharat Express: बंगाल को आज मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक दौड़ेगी, जानें टाइमिंग और किराया

Vande Bharat Express: उत्तरी बंगाल के लिए आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन किसी सौगात से कम नहीं.

Vande-Bharat

वंदे भारत एक्सप्रेस

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे की सबसे तेज ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस आज यानी 30 दिसंबर से पश्चिम बंगाल में भी दौड़ेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.

मात्र इतने घंटे में पहुंचा देगी हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी

भारतीय रेलवे की यह अत्याधुनिक ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी को मात्र साढ़े सात घंटे में तय करेगी. अन्य ट्रेनों की अपेक्षा वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी तीन घंटे पहले ही तय कर लेगी.

इस स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच यह ट्रेन बरसोई, माल्डा और बोलपुर स्टेशनों पर रुकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की सहुलियत के लिए सभी तरह की सुविधाएं हैं. उत्तरी बंगाल के लिए आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन किसी सौगात से कम नहीं.

क्या होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया?

ट्रेन के किराए के बारे में अभी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है. फिर भी माना जा रहा है कि शताब्दी ट्रेन से इसका किराया ज्यादा हो सकता है.

इसके अलावा भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे इनका उद्घाटन

वंदे भारत एक्सप्रेस  को हरी झंडी देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (एनजेपी) के पुनर्विकास के अलावा कुछ अन्य परियोजनाओं का भी उद्धाटन करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Heeraben: PM मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, जानिए क्या कहा

कैसी होगी देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस

बंगाल की इस पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें दो चालक कक्ष और दो विशेष कोच भी शामिल हैं. इसके अलावा अन्य यात्री कोच रहेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस के सभी कोच में दो कतारों में सीटें होती है. एक कोच में सीटों की संख्या 78 हैं. कोच में बने टेबल्स को खास तरीके से डिजाइन किया गया है.

यह होगा ट्रेन का समय

बात करें ट्रेन के समय की तो रेलवे के अधिकारियों के अनुसार हावड़ा स्टेशन से यह सुबह छह बजे न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना होगी. वहीं इसके न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचने का समय दोपहर के 1.30 बजे बताया जा रहा है.

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर यह ट्रेन लगभग एक घंटे तक रुकेगी. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और रात 10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि ट्रेन ईस्टर्न रेलवे के तहत सप्ताह में छह दिन चलेगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read