दिल्ली हाईकोर्ट. (फाइल फोटो)
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में स्थित बिजली के तार से करंट लगने से हुई मौत का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि पिछले साल भी नवरात्र में मौत हुई थी. इस साल भी मौत हुई है, यह बहुत बुरा है. हाईकोर्ट ने नवरात्र में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए उठाए गए कदमों पर स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
बुधवार की रात नवरात्रि की तैयारी के दौरान हाइड्रोजन लाइट लगाने के दौरान एक रॉड में करंट आ गया. जिसमें चपेट में आने से गाजियाबाद के रहने वाले मयंक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Telangana की मंत्री ने ऐसा क्या कहा कि एक्टर Nagarjuna ने दर्ज कराई आपराधिक मानहानि की शिकायत
बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार के साथ कालकाजी मंदिर दर्शन करने आया था और करंट की चपेट में आने से उसकी जान चली गई थी. मृतक का पिता प्लम्बर का काम करते हैं. वही घटना के बाद मौके पर मची भगदड़ के चलते 6 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 289, 125 (9) और 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.