कोंडा सुरेखा, नागार्जुन और समांथा रुथ प्रभु.
तेलुगू सिनेमा इंडस्ट्री (Telugu Film Industry) में इन दिनों बवाल मचा हुआ है. ये बवाल तेलंगाना सरकार (Telangana Govt) की एक मंत्री कोंडा सुरेखा (Konda Surekha) के बयान के बाद उठ खड़ा हुआ है, जो तेलुगू सुपरस्टार नार्गाजुन (Nagarjuna) के परिवार को नागवार गुजरी है. उन्होंने बीते गुरुवार (3 अक्टूबर) को उनके खिलाफ मानहानि (Defamation) का मुकदमा दर्ज कराया है. इतना ही नहीं मंत्री के इस बयान की इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने आलोचना भी की है.
शिकायत में नागार्जुन ने क्या कहा
नागार्जुन ने आपराधिक मानहानि (Criminal Defamation) का मामला दायर कराने के अलावा मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का एक और मानहानि का मुकदमा दायर कराने की बात कही है.
एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने कहा, ‘यह बदनामी सिर्फ मेरे और मेरे परिवार तक ही सीमित नहीं है. हम मनोरंजन उद्योग में अब आसान निशाना नहीं रहेंगे. राजनेता बिना किसी परिणाम के अपने फायदे के लिए मशहूर हस्तियों के नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते.’
नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा द्वारा उनकी पूर्व बहू सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से मांगी गई माफी को भी नाकाफी बताया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोंडा सुरेखा के माफी मांगने की कोशिश के बावजूद वे शिकायत वापस नहीं लेंगे.
मंत्री का बयान सामने आने के बाद बीते 2 अक्टूबर को उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, ‘मैं माननीय मंत्री कोंडा सुरेखा की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति से दूर रहने वाले फिल्मी सितारों के जीवन का इस्तेमाल अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए न करें. कृपया दूसरों की निजता का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठी महिला होने के नाते, हमारे परिवार के खिलाफ आपकी टिप्पणियां और आरोप पूरी तरह से अप्रासंगिक और झूठे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपनी टिप्पणियां तुरंत वापस लें.’
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) October 3, 2024
नेताओं को सावधान करना है
उन्होंने दृढ़ता से कहा, ‘यह अब व्यक्तिगत नहीं है. उन्हें और उनके परिवार को तेलुगू उद्योग से जो समर्थन मिला है, उससे उन्हें एहसास हुआ है कि वे हमारे सिस्टम के मूल में व्याप्त सड़ांध को रोकने की प्रक्रिया में हैं.’
उन्होंने कहा कि मानहानि का मामला और मुकदमा अन्य राजनेताओं को बदनामी के लिए मशहूर हस्तियों के नाम का इस्तेमाल करने से सावधान करना है. उन्होंने कहा, ‘आप राजनीतिक लाभ के लिए हमारे नामों का इस्तेमाल नहीं कर सकते.’
नागार्जुन के इस कदम को तेलुगू फिल्म उद्योग और प्रशंसकों से व्यापक समर्थन मिला है. फिल्म निर्माता SS Rajamouli, सुपरस्टार Allu Arjun, Jr NTR उन लोगों में शामिल हैं, जो सामंथा और नागार्जुन परिवार के समर्थन में आए हैं.
इस बयान पर मचा बवाल
तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक बयान में नागार्जुन के एक्टर बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और समांथा रुथ प्रभु के तलाक को भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti – BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KT Rama Rao) से जोड़ा था. सुरेखा ने आरोप लगाया कि केटी रामा राव अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे.
उन्होंने कहा था, ‘यह केटी रामा राव ही हैं, जिनकी वजह से समांथा का तलाक हुआ. वह उस समय मंत्री थे और अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे. वह उन्हें नशे की लत लगाते थे और फिर ऐसा करते थे. यह हर कोई जानता है, समांथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार – हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था.’
ये भी पढ़ें: भारतीय ओलंपिक संघ में ऐसा क्या हुआ कि अध्यक्ष PT Usha हो गईं नाराज, जानें किस बात पर खड़ा हुआ विवाद
फिर बयान वापस ले लिया
इसे लेकर विवाद होने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए कहा, ‘मेरी टिप्पणी का उद्देश्य एक नेता द्वारा महिलाओं का अपमान करने पर सवाल उठाना था, न कि आपकी (समांथा) भावनाओं को ठेस पहुंचाना. जिस तरह से आप आत्म-शक्ति के साथ बड़ी हुई हैं, वह न केवल मेरे लिए प्रशंसा है, बल्कि एक आदर्श भी है. अगर आप या आपके प्रशंसक मेरी टिप्पणियों से आहत हैं, तो मैं बिना शर्त अपना बयान वापस लेती हूं. इस बात को अन्यथा न सोचें.’
समांथा ने क्या कहा था
इसके बाद समांथा ने भी उनके बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि उनका तलाक एक ‘व्यक्तिगत मामला’ था. इंस्टाग्राम पर समांथा ने बीते बुधवार शाम को एक बयान में स्पष्ट किया कि उनका तलाक ‘आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण’ था और इसमें कोई राजनीतिक साजिश शामिल नहीं थी. उन्होंने आगे लोगों से अनुरोध किया कि वे उनके तलाक के बारे में अटकलें लगाना बंद करें.
सुरेखा की तलाक को लेकर दी गई टिप्पणी पर समांथा के पूर्व पति चैतन्य नागा ने भी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने बयान को हास्यास्पद, शर्मनाक और अस्वीकार्य माना. एक्स पर लिखा, ‘तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है. बहुत सोच-विचार के बाद मैंने और मेरी पूर्व पत्नी ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया.’
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) October 2, 2024
बुधवार को ही BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कोंडा सुरेखा को उनके विवादास्पद बयान के लिए मानहानि का नोटिस भेजा. कानूनी नोटिस में उन्होंने कहा था कि सुरेखा ने उनकी छवि को ‘खराब’ करने के लिए ये टिप्पणियां कीं.
-भारत एक्सप्रेस