Bharat Express

Nigeria Boat Accident में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 42

Nigeria Boat Accident: समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट मैनेजमेंट एजेंसी के चीफ अब्दुल्लाही बाबा-आराह ने बताया कि गुरुवार से कम से कम 17 और शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से छह शुक्रवार की सुबह मिले.

Nigeria Boat Accident

Nigeria Boat Accident: मध्य नाइजीरिया के नाइजर स्टेट में इस सप्ताह की शुरुआत में हुई नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह और शव बरामद किए गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट मैनेजमेंट एजेंसी के चीफ अब्दुल्लाही बाबा-आराह ने बताया कि गुरुवार से कम से कम 17 और शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से छह शुक्रवार की सुबह मिले.

इससे पहले नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू के प्रवक्ता ने गुरुवार कहा कि मंगलवार रात 300 से अधिक यात्रियों को ले जा रही नाव के पलट जाने के बाद कम से कम 25 शव बरामद किए जाने की पुष्टि हुई है. प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार देर रात नाइजर नदी में एक नाव के पलट जाने के बाद 150 से अधिक लोगों को बचा लिया गया. यह घटना मोक्वा स्थानीय सरकारी क्षेत्र में जेब्बा बांध के पास हुई.

स्थानीय अधिकारियों ने पहले जारी एक बयान में बताया था कि पीड़ित एक धार्मिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि नाव पर ज्यादातर महिलाएं और बच्चे सवार थे. दुर्घटना का सही कारण अभी भी जांच के दायरे में है. बाबा-आराह ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि लापता लोगों को खोजने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.

इस बीच, राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (एनआईडब्ल्यूए) को नाइजर और पूरे देश में नाव दुर्घटनाओं की जांच करने और इस तरह की घटनाओं रोकने के लिए तैयारी करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें- ‘…तो परमाणु हथियारों से तुम्‍हारा अस्तित्व मिटा देंगे’, Kim Jong ने दी दक्षिण कोरिया को तबाह करने की धमकी

नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने एनआईडब्ल्यूए को अंतर्देशीय जल की निगरानी के दायरे का विस्तार करने का भी निर्देश दिया ताकि “लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और रात में नौकायन पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा चलाया जा सके.” नाइजीरिया में नाव दुर्घटनाएं आम हैं, जो अक्सर ओवरलोडिंग, प्रतिकूल मौसम की स्थिति और परिचालन संबंधी गलतियों के कारण होती हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read