Bharat Express

Elon Musk की Tesla का नया रोबोट ‘Optimus’, ड्रिंक सर्व करने से लेकर बच्चों की देखभाल तक करेगा ऐसे काम

Optimus Robot Tesla: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला अपने सायबरकैब और ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ में लगातार सुधार कर रही है. हाल में ही एक इवेंट में ऑप्टिमस ने नई स्किल का प्रदर्शन किया.

टेस्ला का पहला ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’, जिसे टेस्ला बॉट भी कहा जा रहा है.

Optimus Robot: अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने बीती रात हुए ‘वी, रोबोट’ इवेंट में अपने सायबरकैब और ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ को दुनिया के सामने पेश किया. इस रोबोट की कई खासियतें हैं. टेस्ला के मालिक एलन मस्क का कहना है कि यह ह्यूमैनॉइड रोबोट अब “कुछ भी कर सकता है.”

सायबरकैब और ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ के बारे में एलन मस्क ने बताया, “ऑप्टिमस इंसानों के बीच चलेगा और ड्रिंक सर्व करेगा.” उन्‍होंने दावा किया कि इस रोबोट की क्षमता असीमित है. उन्‍होंने कहा कि यह रोबोट पालतू डॉगी को घुमाने, बच्चों की देखभाल करने, लॉन काटने और ड्रिंक सर्व करने जैसे काम कर सकता है.

हर इंसान चाहेगा ऐसा ह्यूमैनॉइड रोबोट: मस्क

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लोगों से अपना ह्यूमैनॉइड रोबोट इस्‍तेमाल करने के लिए कहा. उन्‍होंने कहा, “मुझे लगता है कि धरती पर मौजूद 8 अरब लोगों में से हर कोई एक ऑप्टिमस बडी चाहेगा. क्‍योंकि, ये रोबोट दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा क्रांति लाएगा!”

optimus robot tesla
मस्क ने कहा, ऑप्टिमस आपके बीच चलेगा और आपको ड्रिंक सर्व करेगा.’

बता दें कि टेस्ला के ह्यूमैनॉइड रोबोट लाने का कॉन्सेप्ट 2021 में सामने आया था. कंपनी ने इसे AI डे पर पेश किया था. ह्यूमैनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ को तब टेस्ला बॉट कहा गया था. हाल में ही एक वीडियो में एलन मस्क ने इस रोबोट को इंसानों की तरह चलते हुए दिखाया.

‘ऑप्टिमस’ के बारे में सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, क्योंकि इस मॉडर्न रोबोट के हाव-भाव इंसानों जैसे लग रहे हैं. टेस्‍ला सीईओ का कहना है कि इस रोबोट को 20,000 से 30,000 डॉलर की कीमत पर लोगों को उपलब्ध कराना चाहते हैं.

यह भी पढ़िए: एलन मस्क ने कैलिफोर्निया में AI तकनीक से सुरक्षा प्रदान करने वाले बिल का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read