Bharat Express

Delhi Crime News: ये हादसा नहीं, ‘निर्भया’ जैसी दरिंदगी, CCTV में नजर आया हैवानों का चेहरा, मां ने बयां की दर्द भरी दास्तां

Delhi Crime News: सुल्तानपुरी इलाके में महिला को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के घर के बाहर प्रदर्शन किया.

Delhi Crime News

वारदात को अंजाम देने वाली कार सड़क पर यूटर्न लेती

Delhi Crime News: सुल्तानपुरी इलाके में लड़की को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना में अब एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाली कार सड़क पर यूटर्न लेती दिख रही है. फुटेज में देखा जा सकता है उस वक्त लड़की कार के नीचे फंसी दिख रही है. इस घटना के बाद अब गुस्साएं लोगों ने सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि ये हादसा नहीं निर्भया कांड जैसी दरिंदगी है.

इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में सामने आ गया है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार सवाल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक की मां ने सुनाई दर्द भरी कहानी

मृतक लड़की की मां ने कहा कि घटना वाली रात करीब 9 बजे मेरी उससे (बेटी) बातचीत हुई, उसने कहा कि वो 3-4 बजे तक वापस आ जाएगी. वो शादियों के लिए इवेंट प्लानर का काम करती थी. सुबह मुझे पुलिस का फोन आया और दुर्घटना के बारे में बताया गया. मुझे थाने ले जाया गया और इंतजार करवाया गया. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में मेरी बेटी ही कमाने वाली थी. उसने इतने कपड़े पहने थे, लेकिन उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमारी जांच के मुताबिक ये एक भयानक दुर्घटना थी. घटना के वक्त कार में मौजूद सभी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है. उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों के बोर्ड के जरिए होगा मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि FIR में IPC की धारा 304 भी जोड़ी गई है ताकि आरोपी को आसानी से जमानत न मिले.

सीएम केजरीवाल ने जताया दुख

वहीं, इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कंझावाला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली में ‘निर्भया’ जैसी दरिंदगी पर भड़का लोगों का गुस्सा, थाने के बाहर किया हंगामा, राखी बिरला की गाड़ी में तोड़फोड़

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी अपराध के दृश्य, शामिल वाहनों की जांच करने और सभी प्रासंगिक भौतिक, जैविक और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए शामिल किया गया है जो मामले को तह तक जाने में मदद करेगा.

ये भी देखें- 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read