Bharat Express

Rajasthan शिक्षा मंत्री का अजीबो गरीब बयान, कहा- कुछ शिक्षिकाएं पूरा शरीर दिखा करके स्कूल जाती हैं

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ शिक्षिकाएं ऐसे कपड़े पहनकर स्कूल जातीं हैं जो सही नहीं है. इसका बच्चों पर गलत असर पड़ सकता है.

Madan Dilawar

राजस्थान शिक्षा मंत्री (फाइल फोटो)

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने बयान की वजह से विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. मामला बुधवार का है जब शिक्षा मंत्री नीमकाथाना के नृसिंहपुरी गांव के एक स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे. उन्होने कहा कि कुछ शिक्षिकाएं ऐसे कपड़े पहनकर स्कूल जातीं हैं जो सही नहीं है. इसका बच्चों पर गलत असर पड़ सकता है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कई स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिका पूरा शरीर दिखा करके स्कूल में जाते हैं और गलत पहनावा पहनते हैं जिसका बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा, ”स्कूलों में कई शिक्षिकाएं अच्छे कपड़े नहीं पहन कर जाती. वे पूरे शरीर को दिखाकर चलती हैं, जिसका बच्चों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता. उन शिक्षिकाओं को सोचना चाहिए कि वो लोग कैसे कपड़े पहनें.

शिक्षकों पर भी साधा निशाना

शिक्षकों पर अपनी बातें रखते हुए मंत्री ने कहा कि कई टीचर्स स्कूल में गुटखा खाकर जाते हैं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है. कई स्कूलों में अध्यापक झूमते हुए जाते हैं. वो शिक्षक नहीं, बच्चों के दुश्मन हैं.

सुबह और शाम को करें पूजा पाठ

स्कूल से गायब रहने वाले टीचरों पर बरसते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीच स्कूल से जाने के लिए टीचर पूजा पाठ के बहाने निकल जाते हैं, कुछ शिक्षक नमाज पढ़ने के नाम से गायब हो जाते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को वेतन पूजा पाठ के लिए नहीं दिया जाता. पूजा पाठ सुबह और शाम को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने आदेश जारी किया है स्कूल समय मे कोई भी बालाजी, भेरुजी की पूजा और नमाज पढ़ने के नाम पर स्कूल नहीं छोड़ेगा, वरना उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नए जिलों को लेकर समीक्षा की जा रही है, जल्द ही जिलों पर फैसला आएगा.

कांग्रेस ने साधा शिक्षा मंत्री पर निशाना


उनके इस बयान के बाद प्रदेश की कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि आए दिन अनर्गल टीका- टिप्पणी करके  शिक्षकों को बदनाम करना और प्रदेश को शर्मसार करना शिक्षा मंत्री की आदत बन गई है. वहीं राजस्थान कांग्रेस ने महिला शिक्षकों पर कही गईं बातों पर नाराजगी जताते हुए X पर लिखा कि आए दिन अनर्गल टीका-टिप्पणी करके शिक्षकों का अपमान करना, उन्हें बदनाम करना और प्रदेश को शर्मसार करना शिक्षा मंत्री की आदत बन गई है। मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके शिक्षा मंत्री माफी मांगे या मुख्यमंत्री जी इन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read