डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
Bihar Politics: बिहार में जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को अभी कुछ ही महीने हुए है, इस बीच आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने एक बयान दे कर महागठबंधन में टेंशन बढ़ा दी है. पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लिए गले के फांस बनते जा रहे हैं. सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिखंडी और नाइट वॉचमैन कह दिया है. जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने रिएक्शन दिया है. तो वहीं अब सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया दिया है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा दिए गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि जो इस तरह की बात करता है वो भाजपा की मदद कर रहा है. हमारा गठबंधन भाजपा की नीतियों के खिलाफ बना है और हमारे गठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं. उनके ऊपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकता है.
CM पर हमलावर हैं सुधाकर सिंह
बता दे कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ मोर्चा खोल कर रखे हैं और लगातार सीएम नीतीश कुमार की नीतियों के खिलाफ हमलावर हैं.
हम तो नोटिस भी नहीं लेते हैं- नीतीश कुमार
तो वहीं, इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई क्या बोलता है ये तो पार्टी वाले लोग ही बताएंगे. ये तो पार्टी के अंदर की चीज है. पार्टी वाले ही उसको देखेंगे और बोलेंगे. सीएम ने सुधाकर सिंह के बयान पर कहा कि हम तो नोटिस भी नहीं लेते हैं.
सुधाकर सिंह के तीखे बयानों पर भड़की JDU तो डैमेज कंट्रोल में जुटे तेजस्वी,इशारों में कह दी बड़ी बात.@_Sudhaker_singh @yadavtejashwi #Bihar @NitishKumar #NitishKumar #biharpolitics #bharatexpress pic.twitter.com/bl9lhZfoWv
— Bharat Express (@BhaaratExpress) January 3, 2023
अपने बयान से नहीं मुकरेंगे- सुधाकर
गौरतलब है कि विधायक सुधाकर सिंह कैमूर पहुंचे थे. जहां उन्होंने फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि वो अपने बयान से नहीं मुकरेंगे. सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश को शिखंडी और नाइट वॉचमैन कहा था. इस पर सुधाकर सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपनी जुबान और बयान पर कायम हैं. सोच समझकर कोई बात कहते हैं.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.