Bharat Express

रिलायंस खरीदेगी LOTUS चॉकलेट में 51% हिस्सेदारी, एडिशनल 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने का ऐलान

LOTUS Company: लोटस कंपनी की एडिशनल 26% (33,38,673 शेयर) हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने की भी घोषणा की है.

lotus company

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी

Reliance Retail Venture Limited: नए साल पर चॉकलेट बनाने वाली कंपनी LOTUS की किस्मत भी अब जल्द पलटने वाली है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड लोटस चॉकलेट कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी. इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक आसमान छू रहे हैं. 74 करोड़ रुपए में 113 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर लोटस के 65,48,935 शेयरों के अधिग्रहण की डील तय हुई है.

इसके अलावा, लोटस कंपनी की एडिशनल 26% (33,38,673 शेयर) हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने की भी घोषणा की है. रिलायंस रिटेल की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

ये भी पढ़ें: Budget 2023: नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है राहत, बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने का हो सकता है ऐलान

Lotus company

डील के बाद लोटस के शेयर में आई तेजी

दूसरी तरफ, इस डील के बाद लोटस कंपनी के शेयर आसमान छूने लगे हैं. मंगलवार को लोटस कंपनी के शेयर 135.50 तक पहुंच गए. इस डील को लेकर रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस चॉकलेट कंपनी के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित है, जिन्होंने एक मजबूत कोको और चॉकलेट डेरिवेटिव बिजनेस बनाया है.

Lotus company

एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने क्या कहा

ईशा अंबानी ने कहा कि कंपनी में हमारा निवेश स्वदेशी रूप से विकसित डेली यूज हाई क्वालिटी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. हम लोटस की अनुभवी मैनेजमेंट टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. वहीं, लोटस के संस्थापक-प्रमोटर अभिजीत पई ने कहा कि इसमें प्रवेश करते हुए हमें खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें: भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, अपने न्यूज चैनल का विजन डॉक्यूमेंट किया भेंट

लोटस चॉकलेट कंपनी बेहतरीन चॉकलेट, कोको उत्पादों और कोको डेरिवेटिव के चुनिंदा मैन्युफैक्चर्स में से एक है. लोटस उत्पादों की आपूर्ति दुनिया भर में चॉकलेट निर्माताओं और चॉकलेट यूजर्स को की जाती है. कंपनी 1988 में इनकॉरपोरेट हुई और इसके ऑपरेशन 1992 में शुरू हुए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read