पेट्रोल पंप
Petrol-Diesel Price 4 January: आज के दिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों मे उतार-चढ़ाव देखा गया. बात करें डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के मूल्य की तो इसकी कीमतों में 0.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कीमतों में इजाफा होने के बाद आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 77.13 डॉलर प्रति बैरल की दर पर बना हुआ है. दूसरी तरफ ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude) के दामों में आज 4.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
आइए देखते हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाले इस उतार चढ़ाव का असर तेल कंपनियों द्वार आज जारी होने वाले पेट्रोल-डीजल के भावों पर कितना रहा.
आज के दिन महानगरों में यह रहा पेट्रोल-डीजल का रेट
बात करें देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव की तो देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये तो डीजल की दर 92.76 रुपये प्रति लीटर रही. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.
नोएडा और अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
बाकी शहरों में बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. यूपी के लखनऊ में पेट्रोल की कीमत आज 96.57 रुपये और डीजल के दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर रहे.
बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत आज 107.24 रुपये तो डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर रही. नोएडा में आज पेट्रोल के दाम 96.57 रुपये तो डीजल की दर 89.96 रुपये प्रति लीटर रही. राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत आज 108.48 रुपये तो डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें: रिलायंस खरीदेगी LOTUS चॉकलेट में 51% हिस्सेदारी, एडिशनल 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने का ऐलान
SMS से चेक करें अपने शहर के रेट
यदि आप भी अपने शहर में घर बैठे एसएमएस के माध्यम से पेट्रोल-डीजल के रेट जानना चाहते हैं. तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 9224992249 पर RSP और डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा.
इससे आपको अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव पता चल जाएगा. वहीं अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर सेंड कर दें.
वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए रेट चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज करें.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.