आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू
खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया के फ्लाइट के बहिष्कार की धमकी दी है. खालिस्तानी आतंकी पन्नू का एक वीडियो मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें पन्नू ने कहा है कि भारत सिखों को मारता है, सिख भारत को आर्थिक रूप से मार देंगे.
रूट और फ्लाइट्स की लिस्ट जारी की
इसी वीडियो में 1 नवंबर से लेकर 19 नवंबर के बीच का रूट और एअर इंडिया की फ्लाइट्स की एक लिस्ट भी जारी की है. जिसमें दिल्ली से कनाडा, अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, के साथ दिल्ली से टोरंटो AI 187 और AI 189, दिल्ली से वैंकूवर, AI 185, दिल्ली से लंदन, AI 111 और AI 161, बॉम्बे से लंदन, AI 129 और AI 131, दिल्ली से सिडनी, AI 302, दिल्ली से मेलबर्न, AI 308, दिल्ली से फ्रैंकफर्ट AI 121 की फ्लाइट्स शामिल हैं.
सरकार ने 5 साल के लिए बढ़ाया बैन
बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिख फॉर जस्टिस पर लगे बैन को अगले 5 साल के लिए बढ़ा दिया था. सरकार की ओर से ये कार्रवाई UAPA के तहत की गई थी. NIA ने SFJ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले दर्ज किए हैं. जांच एजेंसी ने 2023 में पंजाब और चंड़ीगढ़ में स्थित पन्नू से जुड़ी संपत्तियों को भी अटैच कर दिया था. केंद्र सरकार ने साल 2019 में SFJ पर बैन लगा दिया था. उसी के बाद से ये प्रतिबंध की अवधि लगातार बढ़ाई जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.