गाजियाबाद जिला कोर्ट में लाठीचार्ज
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिला कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 20 से 35 पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज कर रहे हैं. इस लाठीचार्ज में कई वकील चोटिल भी हो गए. इस घटना के बाद कोर्ट में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तनाव बढ़ गया है.
दरअसल, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े मामले में कुछ वकील जज के पास पहुंचे थे. इस बीच, सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज के साथ बदसलूकी कर दी. इसके बाद जज ने कोर्ट में स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को बुला लिया. इस दौरान पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई वकील घायल हो गए.
#WATCH | Uttar Pradesh: Police force present at the Ghaziabad court after a scuffle broke out between the judge and the lawyers in the courtroom. pic.twitter.com/rnZK64JP0j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 29, 2024
वकीलों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में पहुंच गए और उन्होंने वकीलों पर जमकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद जज ने न्यायालय में सभी विधिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया है, जिससे आम लोगों को भी परेशानियां हो रही हैं. इस घटना के बाद न्यायालय का माहौल तनावग्रस्त हो चुका है.
जान बचाने के लिए भागते दिखे वकील
इस घटना के संबंध में सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में कुर्सियां से वकीलों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. कई वकील अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए भी दिख रहे हैं. कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. वकीलों का कहना है कि जब तक उनके साथ मार पिटाई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है कि पुलिस और वकील में इस तरह का संघर्ष देखने के लिए मिला है. इससे पहले भी कई मौकों पर विभिन्न राज्यों में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच पिटाई का मामला सामने आ चुका है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.