नामांकन रैली में नवाब मलिक (फोटो-X)
अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने मंगलवार को सहयोगी दल BJP की आपत्ति को नजरअंदाज करते हुए पूर्व मंत्री नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना दिया. BJP ने चेतावनी दी है कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के साथ कथित संबंधों के कारण वह नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी.
मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी. अणुशक्ति नगर से विधायक नवाब मलिक समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के खिलाफ मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी किस्मत आजमाएंगे.
मानखुर्द-शिवाजीनगर का अटूट समर्थन!
मानखुर्द-शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से आज राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया। मेरी नामांकन रैली में मौजूद भारी तादाद मेरी ताकत है। मानखुर्द-शिवाजीनगर की प्रगति और विकास के लिए मैं सदैव संकल्पित और हमेशा तैयार हूँ।
इस चुनाव… pic.twitter.com/LE1YM8f2Ql
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 29, 2024
बेटी सना मलिक भी लड़ रहीं है चुनाव
उनकी बेटी एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक ने अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ने के लिए सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नवाब मलिक ने अपनी दो बेटियों सना मलिक और नीलोफर मलिक की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा, “आज मैंने मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी पर्चा दाखिल किया था. लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है, जिसे जमा किया गया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं.”
मानखुर्द शिवाजी नगर से जीत का दावा
अब नवाब मलिक एनसीपी के चुनाव चिन्ह घड़ी पर चुनाव लड़ेंगे. नवाब मलिक ने कहा, “मुझे पार्टी का उम्मीदवार बनाने पर मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का शुक्रगुजार हूं. उन्हें मुझ पर भरोसा है. मतदाता पूरे दिल से मेरा समर्थन करेंगे. मैं मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीतूंगा.”
BJP ने मलिक को D-कंपनी से जुड़ा बताया
दरअसल एनसीपी का यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि बीजेपी ने मलिक के नामांकन पर कड़ी आपत्ति जताई है. मुंबई इकाई के भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने मलिक के नामांकन का विरोध करते हुए कहा कि बीजेपी उनके लिए प्रचार नहीं करेगी.
नवाब मलिक यांच्या उमेदवारीबद्दल भारतीय जनता पक्षाची भूमिका हीच आहे की भारतीय जनता पक्ष नवाब मलिक यांचा प्रचार करणार नाही. आमची भूमिका दाऊद आणि दाऊदशी संबंधित केस यासंदर्भातल्या व्यक्तीच्या प्रचाराची नाही. #AshishShelar pic.twitter.com/aDiN6vxclE
— Adv. Ashish Shelar – ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) October 29, 2024
मुंबई इकाई के भाजपा अध्यक्ष शेलार ने कहा, “हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे. हम नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और हमारा रुख अलग होगा.”
मेडिकल बेल पर हैं नवाब मलिक
नवाब मलिक फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेडिकल बेल पर हैं. नवाब मलिक महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री थे और उन्हें 2022 में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जून 2023 में अजित पवार के अपने चाचा के नेतृत्व वाली एनसीपी से बाहर चले जाने के बाद मलिक शरद पवार गुट को छोड़कर अजित पवार के खेमे में शामिल हो गए थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.