चुनाव आयोग ने बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (Prashant Kishore Jan Suraj Party) को ‘स्कूल बैग’ चुनाव चिह्न आवंटित किया है. पार्टी के राज्य के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने यह जानकारी साझा की है.
जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar By Election 2024) में सभी चार सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है. पार्टी ने रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा, तरारी से किरण देवी, बेलागंज से मोहम्मद अमजद और इमामगंज (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से जितेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है.
पार्टी के अधिकारिक हैंडल ने एक्स पर प्रत्याशियों के फोटो के साथ चुनाव चिह्न ट्वीट किया है.
बिहार विधानसभा उपचुनाव में जन सुराज के सभी प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न ‘स्कूल का बस्ता’। pic.twitter.com/f9fCLSdJ0n
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 30, 2024
यह चुनाव चिह्न पार्टी को अपनी पैठ जमाने में मदद करेगा
प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने चारों विधानसभा क्षेत्र की जनता से स्कूल बैग चुनाव चिह्न पर वोट देकर जन सुराज पार्टी का समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने कहा, “यह चुनाव चिह्न पार्टी को मतदाताओं के बीच अपनी पैठ जमाने में मदद करेगा, क्योंकि यह आकांक्षाओं और प्रगति का प्रतीक है, ठीक उसी तरह जैसे एक स्कूल बैग का शिक्षा और विकास से संबंध होता है.”
जन सुराज पार्टी को स्कूल बैग चुनाव चिह्न मिलने पर पार्टी के नेता इसे सकारात्मक कदम के तौर पर देख रहे हैं. प्रशांत किशोर बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली के महत्व पर जोर देते रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव की बात करते हैं, जिसमें राज्य की शराबबंदी नीतियों से प्राप्त धन का का उपयोग भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रहस्यमय परिस्थितियों में 8 हाथियों की मौत, 100 से अधिक अधिकारी जांच में जुटे
इन चार लोगों के सांसद बनने से खाली हुई सीटें
बिहार में चार निर्वाचन क्षेत्रों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होना है, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विधायक सुदामा प्रसाद (तरारी), सुधाकर सिंह (रामगढ़), सुरेंद्र यादव (बेलागंज) और जीतन राम मांझी (इमामगंज) के इस्तीफे के बाद बिहार में उपचुनाव हो रहा है. सभी विधायक लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करके सांसद बने हैं.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.