Bharat Express

Prashant Kishore

राजद के चार लाख सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं का डेटा लीक हो गया है. मीडिया खबरों के अनुसार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं को फोन आ रहे हैं.

जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा उपचुनाव में सभी चार सीटों पर उपचुनाव लड़ रही है. पार्टी ने रामगढ़ सीट से सुशील सिंह कुशवाहा, तरारी से किरण देवी, बेलागंज से मोहम्मद अमजद और इमामगंज (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से जितेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है.

तरारी में सीपीआई (CPI) के सुदामा प्रसाद और बेलागंज में राजद (RJD) के सुरेंद्र यादव के सांसद बनने से सीटें खाली हुई है. जनसुराज ने इन दोनों सीटों पर हो रहे उप चुनाव में प्रत्याशी उतारे हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा, "मुझसे पूछा गया कि कहां से अच्छे लोग लाएंगे, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैंने मनोज भारती को इसलिए नहीं चुना है कि वह दलित समाज से आते हैं, बल्कि उनको चुनने के पीछे की वजह यह है कि वह काबिल हैं.

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "आपको जिसको वोट देना हो दे दो, लेकिन हम आपके बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के इंतजाम जरूर करेंगे.

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक ऐलान उन्होंने किया है, जिसको लेकर चर्चाएं हो रही है.

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार में अगली सरकार जन सुराज की बन रही है और प्रदेश का अगला सीएम भी जन सुराज पार्टी से होगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत कुमार ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में संयोजक का पद मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बताइए कि पहली कैबिनेट की बजाए 100 कैबिनेट हो गया नौकरी क्यों नहीं मिल रही.