गोवर्धन पूजा 2024.
Govardhan Puja 2024 Horoscope Lucky Zodiac: पांच दिवसीय दिवाली पर्व के चौथे दिन गोवर्धन महाराज की पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल गोवर्धन पूजा कल यानी 2 नवंबर को है. गोवर्धन पूजा हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को की जाती है. गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन घरों में अन्नकूट का भोग लगाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार गोवर्धन पूजा बेहद खास मानी जा रही है. दरअसल, इस इस दिन शनि का शश राजयोग और त्रिपुष्कर योग का निर्माण होने जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल गोवर्धन पूजा से किन राशियों पर श्रीकृष्ण की विशेष कृपा बरसेगी.
मेष राशि
गोवर्धन पूजा से मेष राशि वालों पर भगवान श्रीकृष्ण जमकर कृपा बरसाएंगे. इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा. इसके अलावा भाग्य का भी साथ मिलेगा. रुके हुए कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे. श्रीकृष्ण की कृपा से लक्ष्यों की प्राप्ति होगी. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी.
वृषभ राशि
इस राशि के लिए गोवर्धन पूजा का दिन बेहद खास माना जा रहा है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा. अमूमन हर कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों को लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: गोवर्धन पूजा कब है? आज या कल, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
सिंह राशि
सिंह राशि से संबंधित जातकों के लिए गोवर्धन पूजा बेहद खास मानी जा रही है. सामाजिक कार्यों में मान-सम्मान मिलेगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए गोवर्धन पूजा का दिन बेहद शुभ माना जा रहा है. इस राशि से जुड़े लोगों को भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होगी. जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नए कार्य से बड़ा धन लाभ हो सकता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.