Bharat Express

Kodakara Hawala Case: शोभा सुरेंद्रन ने सीएम पिनाराई विजयन को बताया सबसे बड़ा ‘DON’

केरल की शीर्ष भाजपा नेता शोभा सुरेंद्रन ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को राज्य का सबसे बड़ा डॉन बताया. शोभा सुरेंद्रन ने कहा, “सीएम विजयन ने साफ कहा है कि वह केरल में मेरी मौजूदगी नहीं चाहते.

shobha surendran and pinarayi vijayan

शोभा सुरेंद्रन और सीएम पिनाराई विजयन (फाइल फोटो)

केरल की शीर्ष भाजपा नेता शोभा सुरेंद्रन (Shobha Surendran) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) को राज्य का सबसे बड़ा डॉन (DON) बताया. शोभा सुरेंद्रन ने कहा, “सीएम विजयन ने साफ कहा है कि वह केरल में मेरी मौजूदगी नहीं चाहते. वह मुझसे बहुत नाराज हैं. मैं उनकी बेटी वीणा विजयन सहित उनकी सभी चीजों पर नजर रख रही हूं इसलिए, वह मेरे खिलाफ हैं. यही बात माकपा के वरिष्ठ नेता ईपी जयराजन पर भी लागू होती है, जिन्होंने मुझसे भाजपा में शामिल होने के बारे में चर्चा की थी.”

बातचीत के दौरान शोभा मीडिया के एक वर्ग पर जमकर बरसीं. यहां तक की उन्होंने कुछ संस्थानों के नाम भी लिए और आरोप लगाया कि वे उनके खिलाफ 2021 के कोडकरा हवाला मामले में मनगढ़ंत खबरें प्रकाशित कर रहे हैं. कथित तौर पर इस मामले में भाजपा नेताओं के शामिल होने की बात है. यह मामला इस हफ्ते की शुरुआत में एक बार फिर सुर्खियों में आया.

इसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं

शोभा ने कहा कि उनका भाजपा के पूर्व त्रिशूर जिला कार्यालय सचिव तिरुर सतीशन से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने हाल में खुलासा किया था कि कोडकरा से चोरी की गई नकदी राज्य के भाजपा नेताओं को चुनावी खर्च के लिए प्राप्त हवाला धन का हिस्सा थी. नाराज शोभा ने कहा, “मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. मुझे निशाना बनाया जा रहा है. मीडिया यह दिखा रहा है कि मैं ही तिरुर सतीशन के पीछे हूं. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी. मैं इसका कड़ा जवाब दूंगी, क्योंकि मेरा इसमें कोई लेना-देना नहीं है.”

23 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

माकपा ने इस पर नाराजगी जताते हुए आगे की जांच की मांग की है. संयोगवश, इसके लिए गठित एसआईटी ने 23 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है, जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. शोभा ने यह भी बताया कि करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले (जिसमें त्रिशूर के कुछ शीर्ष माकपा नेता शामिल हैं) में राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा जांच पूरी नहीं हुई है. बहुत जल्द इसमें और भी चीजें सामने आएंगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव में शोभा ने अलाप्पुझा सीट पर कड़ी टक्कर दी थी. वह तीसरे स्थान पर रही थीं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read