Bharat Express

Jharkhand Election: चुनाव से पहले गिरिराज सिंह का वादा, कहा- सरकार बनने के बाद रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाएगा

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी झारखंड की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और भाजपा की सरकार आने पर इससे मुक्ति दिलाई जाएगी.

Giriraj Singh

तरारी विधानसभा के बरूही में चौपाल को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी झारखंड की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और भाजपा की सरकार आने पर इससे मुक्ति दिलाई जाएगी. गिरिराज सिंह ने शनिवार को मीडिया से कहा, “चंपई सोरेन ने जो कहा है वह बिल्कुल सही है. हमारे जो भी भाजपा के नेता झारखंड में गए हैं, वह इस बात को दोहरा चुके हैं. चंपई सोरेन ने कहा है झारखंड बचेगा तभी झारखंड के आदिवासी बचेंगे.

“आज झारखंड की आदिवासी बहनों के साथ बांग्लादेशी लव जिहाद कर रहे हैं. लेकिन, बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चुप हैं. इस मुद्दे पर वे कुछ नहीं बोलते हैं. झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद कानूनी तरीके से एक-एक रोहिंग्या, एक-एक बांग्लादेशी को निकालने का काम किया जाएगा.”

हम एक साथ तरारी का विकास करेंगे

उल्लेखनीय है कि गिरिराज सिंह बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. वह शनिवार को तरारी विधानसभा से प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने तरारी विधानसभा के बरूही में चौपाल को संबोधित किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “जनता का उत्साह और समर्थन देखकर विश्वास और भी मजबूत हुआ है कि हम एक साथ तरारी का विकास करेंगे.”

कांग्रेस के DNA में झूठ बोलना है

कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के डीएनए में झूठ बोलना है. ये लोग झूठ के सहारे ही सत्ता में आना चाहते हैं. जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां की जनता अब इनके झूठे वादों से थक चुकी है क्योंकि वे एक भी वादा पूरा नहीं करते हैं. हिमाचल से लेकर कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस ने झूठ के नाम पर सरकार बनाई.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read