Bharat Express

PAK के लिए नासूर बना ‘आतंकवाद’, अक्टूबर 2024 का दूसरा सबसे घातक महीना; हमलों में 198 मौतें, 111 लोग हुए घायल

Pakistan News: पाकिस्तान ने इस साल 10 महीनों के दौरान 785 आतंकवादी हमलों का सामना किया. जिनमें आधिकारिक तौर पर 951 मौतें हुईं और 966 लोग घायल हुए. 87% हमले उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए.

Terrorist attack

सांकेतिक तस्वीर.

Terrorism In Pakistan 2024: आतंकवाद को पालने-पोषने वाले पाकिस्तान को अब आए-रोज अपने घर में ही खून-खराबा देखना पड़ रहा है. वहां इस साल अलग-अलग इलाकों में सैकड़ों आतंकवादी हमले हुए हैं. पिछले महीने (अक्टूबर में) ही आधिकारिक तौर पर वहां 198 लोग मारे गए और 111 अन्य घायल हो गए.

इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) ने यह जानकारी दी.

PICSS की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, आतंकवादी हमलों की संख्या में मामूली कमी के बावजूद, ‘अक्टूबर’ वर्ष का दूसरा सबसे घातक महीना बनकर उभरा है. इससे पहले अगस्त है जब ऐसी घटनाओं में 254 लोग मारे गए और 150 अन्य घायल हुए.

terrorist
पाकिस्तान के लिए आतंकवाद एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है

मारे गए लोगों में 89 आतंकवादी, 62 सुरक्षाकर्मी और 38 नागरिक शामिल हैं, जबकि हमलों में 56 नागरिक, 44 सुरक्षाकर्मी और 11 आतंकवादी घायल हुए.

पाकिस्‍तान में बढ़ती जा रहीं आतंकी वारदातें

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, थिंक टैंक ने कहा कि पिछले महीने आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की सबसे अधिक मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से 81 प्रतिशत मौतें लड़ाकों की हुईं.

PICSS के आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर में 68 घटनाओं के साथ आतंकवादी हमलों में 12 प्रतिशत की कमी आई, लेकिन सितंबर की तुलना में मौतों की संख्या में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

pakistan terrorists attack

87% हमले उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में

रिपोर्ट यह भी बताती है कि 87% हमले देश के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में केंद्रित थे. इसके बाद दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में 24 घटनाएं हुईं, जबकि बाकी हमले दक्षिण एशियाई देश के अन्य क्षेत्रों में हुए.

थिंक टैंक ने कहा, “पाकिस्तान ने 2024 के पहले 10 महीनों के दौरान कुल 785 आतंकवादी हमलों का सामना किया, जिसके कारण 951 मौतें और 966 घायल हुए हैं, जो देश भर में हिंसा के लगातार उच्च स्तर को दर्शाता है.”

यह भी पढिए: भारत में घुसने की कोशिश करते बांग्लादेशियों को BSF ने दबोचा, 3 महीने में 400 से ज्यादा किए गए गिरफ्तार

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read