Bharat Express

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर की बात, प्रधानमंत्री बोले- एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से हुई फोन पर बात की जानकारी एक्स पर दी. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई और उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी.

PM Modi spoke to Donald Trump on phone

पीएम मोदी ने ट्रंप से फोन पर की बात.

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनाव में हराया है. ट्रंप को 295 सीटें मिली हैं, जबकि कमला हैरिस को 226 सीटें मिली हैं. ट्रंप को मिली इस बड़ी जीत पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार (6 नवंबर) की देर शाम डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात कर उन्हें जीत की बधाई दी.

पीएम मोदी ने ट्रंप से की बात

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से हुई फोन पर बात की जानकारी एक्स पर दी. पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई और उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं.

इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया पीएम मोदी को प्यार करती है. भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार इंसान हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन विश्व नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने अपनी जीत के बाद सबसे पहले बात की.

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने X पर लिखा था, “मेरे मित्र ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.”

भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read