Bharat Express

120 दिन बाद योगनिद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, इन राशि 4 वालों की चमकाएंगे किस्मत

Dev Uthani Ekadashi 2024: इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की देवउठनी एकादशी मेष समेत 4 राशियों के लिए शुभ है.

Dev Uthani Ekadashi 2024

देवउठनी एकादशी 2024.

Dev Uthani Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी को देवोत्थानज एकादशी और देव प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन से हर प्रकार के मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. साथ ही दिन चातुर्मास का भी समापन होता है. चातुर्मास के दौरान चार महीने तक भगवान विष्णु पाताल लोक में योगनिद्रा में रहते हैं.

देवउठनी एकादशी पर 2 शुभ योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार की देवउठनी एकादशी बेहद शुभ मानी जा रही है. दरअसल देवउठनी एकादशी के दिन हर्षण योग और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बार की देवउठनी एकादशी किन राशियों के लिए शुभ साबित होगी. देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु 120 दिन बाद योग निद्रा से जागंगे. जिसके शुभ प्रभाव से कुछ राशियों पर श्रीहरि की कृपादृष्टि बरसेगी.

मेष राशि

इस राशि के जातक को धन की प्राप्ति हो सकती है. अचानक धन लाभ के भी कई योग बनेंगे. श्रीहरि की कृपा से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. देवउठनी एकादशी से अच्छे दिनों की शरुआत हो जाएगी.

कर्क राशि

इस राशि के लिए इस साल की देवउठनी एकादशी खास है. कर्क राशि के जातकों को व्यापार में जबरदस्त उन्नति मिलेगी. धन कमाने के कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. देवउठनी एकादशी के बाद का समय धन कमाने के लिए सबसे अच्छा साबित होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. व्यापार में किसी बड़ी योजना को मूर्त रूप देंगे. रिश्तेदारों से लाभ होगा.

तुला राशि

देवउठनी एकादशी के बाद से तुला राशि के जातक करियर में नई ऊंचाई को प्राप्त करेंगे. निवेश के लिए देवउठनी के बाद का समय शुभ रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा.

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातक को ज्यादातर कार्यों में सफलता मिलेगी. कार्यों में यश और प्रतिष्ठा मिलेगी. कारोबार में उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में स्थिति पहले से अच्छी होगी. निवेश से लाभ मिल सकता है. करियर में उन्नति होगी. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगी. कोई बड़ी योजना सफल होगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read