15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया शंकर मिश्रा, फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का आरोप.
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर यूरिन करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट में किया पेश. दिल्ली पुलिस ने आरोपी शंकर मिश्रा को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया था. मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अनामिका की कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने पेश किया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354/354ए, 509, 510, 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.