भारतीय महिला हॉकी टीम
Women’s Asian Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी (Indian Women’s Hockey Team) टीम ने ‘महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी’ में अपने सफर की शुरुआत मलेशिया के खिलाफ एक शानदार जीत के साथ की. बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में हुए इस मुकाबले में भारत ने 4-0 से जीत हासिल की. संगीता कुमारी, प्रीति दुबे और उदिता ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल किए, जिससे टीम ने तीन अंक अपने नाम किए.
भारतीय डिफेंस का शानदार प्रदर्शन
खेल की शुरुआत में भारत ने धीमी गति से खेलना शुरू किया, जिससे मलेशिया को गोल करने का पहला मौका मिला. हालांकि, भारतीय गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव किया और मलेशिया को शुरुआती बढ़त लेने से रोक दिया. मलेशिया को पेनाल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन वे इसे गोल में बदलने में नाकाम रहे.
भारत के लिए पहला गोल 8वें मिनट में संगीता कुमारी ने दागा, जिससे भारतीय टीम ने बढ़त हासिल की. इसके बाद पहले हाफ में कोई और गोल नहीं हो सका, लेकिन भारतीय टीम ने अपने डिफेंस को मजबूत रखा.
दूसरे हाफ में भारत का शानदार खेल
हाफटाइम के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया. 43वें मिनट में प्रीति दुबे ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. इसके तुरंत बाद, 44वें मिनट में उदिता ने तीसरा गोल किया. मलेशियाई टीम ने कोशिशें कीं लेकिन भारतीय डिफेंस को भेदने में असफल रही.
55वें मिनट में संगीता कुमारी ने अपना दूसरा और मैच का चौथा गोल किया. इसके साथ ही भारत ने 4-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली. पूरे मैच में भारतीय डिफेंस ने मलेशिया को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और टीम ने मुकाबले को बिना किसी गोल के क्लीन शीट के साथ समाप्त किया.
कोच हरेंद्र सिंह ने की टीम की तारीफ
टीम की शानदार जीत के बाद कोच हरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं टीम को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने चार गोल से मैच जीता और क्लीन शीट रखी. लीग मैचों में बिना गोल खाए जीतना टीम के आत्मविश्वास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमें हर मैच पर ध्यान देना है ताकि हम किसी तरह की गलती न करें. चाइना एक मजबूत टीम है, लेकिन हम मुकाबले के लिए तैयार हैं.”
कप्तान सलीमा टेटे ने जताई खुशी
भारतीय टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने भी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि टीम ने शुरुआत में थोड़ा धीमा खेला, खासकर पहले और दूसरे क्वार्टर में. लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में टीम ने आक्रामक हॉकी खेली, जिसे वे अगले मैचों में भी बनाए रखने का प्रयास करेंगी.
मलेशियाई टीम की कप्तान दीन जूलियानी ने भी भारत के खेल की सराहना की. उन्होंने कहा, “हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. भारत एक बहुत मजबूत टीम है और उनके पास अनुभवी खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. हम गर्व महसूस करते हैं कि हमने उनके खिलाफ अच्छा खेल दिखाया.”
इस जीत के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला मुकाबला 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ होगा. भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने की तैयारी में है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.