गुलाब का फूल
Astro Tips: अगर आप कर्ज से परेशान हो चुके हैं और लाख कोशिशों को बावजूद भी यह उतरने का नाम नहीं ले रहा है तो लाल गुलाब का यह उपाय आपको इस समस्या से निजात दिला सकता है.
इसके अलावा धन की प्राप्ति के लिए भी इस उपाय से लाभ मिल सकता है. लाल गुलाब से जुड़ा यह उपाय बेहद ही कारगर है. वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग भी इस उपाय को आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं लाल गुलाब से जुड़े इन उपायों के बारे में.
मंगलवार के दिन करें यह उपाय
लाल गुलाब का यह उपाय मंगलवार के दिन विशेष तौर पर इस समस्या से निजात दिला सकता है. इसके लिए आपको इस दिन लाल गुलाब, रोली और चंदन को एक साथ लेना है. अब इन्हें लाल रंग के कपड़े में बांधकर उसमें गांठ लगा दें.
इसके बाद इस गांठ को घर में पूजा वाली जगह पर भगवान गणेश जी के सामने रख दें. भगवान की पूजा करने के बाद इसे उठाकर अपने घर की तिजोरी में रख दें. जल्द ही इसका लाभ दिखाई देगा और आपका कर्ज उतरने लगेगा.
आर्थिक लाभ कि लिए करें यह उपाय
यदि आप आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं तो यह उपाय आपके लिए ही है. इसके लिए सबसे पहले सुबह के समय लाल गुलाब के फूल की पत्तियों के साथ एक टुकड़ा कपूर का रख दें.
अब संध्याकाल में होने वाली आरती में इसमें से कपूर को जला दें. साथ ही इस गुलाब के फूल की पत्तियों को घर में बने मंदिर में भगवान को चढ़ा दें. इस उपाय से धन प्राप्ति के योग भी बनने शुरु हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: New Year 2023 Calendar: घर में नए साल का कैलेंडर लगाते वक्त न करें ये गलतियां, मिल सकते हैं बुरे परिणाम
इस उपाय से मिलेगा अटका हुआ धन
अगर पांच पूर्णिमा तक आप इस उपाय को करते हैं तो आपका अटका हुआ धन मिल सकता है. इसके लिए आपको लगातार पांच पूर्णिमा के दिन, तीन लाल गुलाब और तीन बेला के फूलों को जल में प्रवाहित करना होगा. इस उपाय को करने से अगर आपका धन कहीं भी फसा हुआ है तो जल्द ही उसके मिलने के आसार बनने लगते हैं.
शुक्रवार को इस उपाय से पूरी होगी मनोकामना
अगर आप शुक्रवार के दिन इस उपाय को आजमाते हैं तो आपकी धन संबंधी मनोकामना पूरी हो सकती है. इसके लिए आपको एक सफेद कपड़ा लेते हुए उसके चारों ओर लाल गुलाब के फूल को बांधना हागा. फिर इसे किसी नदी में अपनी मनोकामना मन में बोलते हुए प्रवाहित कर दें.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.