Bharat Express

ये है बॉलीवुड की वो फिल्म जो 8 करोड़ में बनी, और कमाए लगभग 48 करोड़, रातोंरात चमक गई थी स्टार्स की किस्मत

Bollywood Blockbuster Film: आज हम आपको ऐसी एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद कम बजट में बनी और उसने छप्परफाड़ कमाई की.

Bollywood Blockbuster Film

Bollywood Blockbuster Film

Bollywood Blockbuster Film: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की सफलता के लिए करोड़ों की कमाई अब एक सामान्य बात बन चुकी है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई कर जाती हैं और फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बन जाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद कम बजट में बनी और उसने छप्परफाड़ कमाई की. तो चलिए जानते हैं उस फिल्म का नाम…

ये है उस फिल्म का नाम (Bollywood Blockbuster Film)

साल 2006 में रिलीज हुई ‘विवाह’ एक रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं था, बल्कि दोनों मुख्य कलाकार, शाहिद कपूर और अमृता राव न्यूकमर्स थे. हालांकि, फिल्म की कहानी और उसकी सौम्य (Gentle) दिल को छूने वाली भावनाओं ने दर्शकों को इस कदर प्रभावित किया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई.

फिल्म ने की थी अपने बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई

आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट था केवल 8 करोड़ रुपये, जो उस समय के हिसाब से एक मामूली रकम थी. लेकिन फिल्म ने दर्शकों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि वह अपने बजट से 6 गुना ज्यादा कमाई करने में सफल रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘विवाह’ ने कुल 48 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, जो उस समय के लिए एक अभूतपूर्व सफलता (Unprecedented Success) थी. फिल्म के रिलीज होते ही यह हर वर्ग के दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई और इसकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि सही कहानी और अच्छे निर्देशन के साथ स्टार कास्ट की जरूरत नहीं होती बल्कि कंटेंट की मजबूती ही फिल्म की असली पहचान होती है.

यह भी पढ़ें : जब Kartik Aryan ने बचपन में अपनी बहन के साथ की ऐसी शरारत, मां का हो गया था बुरा हाल, जानें पूरा किस्सा

शाहिद कपूर और अमृता राव को मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी (Bollywood Blockbuster Film)

शाहिद कपूर और अमृता राव के करियर के लिए ‘विवाह’ एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इस फिल्म के बाद शाहिद कपूर को अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली, जबकि अमृता राव को भी एक नए मुकाम तक पहुंचने का अवसर मिला. फिल्म में पारिवारिक और संस्कारी मुद्दों को बड़े खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया गया था जिसे सभी आयु वर्ग के दर्शकों ने पसंद किया.

आज भी ‘विवाह’ का क्रेज कम नहीं हुआ है. जब भी यह फिल्म टीवी पर आती है, लोग इसे देखने के लिए अपने कामकाजी दिन से कुछ पल निकालकर बैठ जाते हैं. इस फिल्म की सफलता यह साबित करती है कि अगर फिल्म की कहानी दिल से जुड़ने वाली हो, तो वह दर्शकों को आकर्षित करने में कभी न कभी सफल होती है.

Also Read