Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta: टीवी का मोस्ट पॉपुलर तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. कई कलाकार शो छोड़ चुके हैं और साथ ही निर्माताओं पर मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगा चुके हैं. अब इसी बीच तारक मेहता अपनी कहानी के साथ ही विवादों को लेकर चर्चा में आ गया है. दरअसल, दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित मोदी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी. मामला इतना बढ़ गया कि दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया था.
मीडिया खबरों के मुताबिक दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच ये झगड़ा अगस्त के महीने में हुआ था. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया जा रहा है कि ये लड़ाई फीस या पैसों को लेकर नहीं बल्कि लीव यानी छुट्टियों को लेकर हुई है. खबर है कि छुट्टी को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई है. इस शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि दिलीप यानी जेठालाल शो से कुछ दिनों की छुट्टी असित मोदी से मांगी थी, लेकिन निर्माता ने उनके साथ बातचीत को टाल दिया. इसी बात पर जेठालाल बुरी तरह से खफा और झगड़ा शुरू हो गया.
View this post on Instagram
सेट पर भड़के दिलीप जोशी
रिपोर्ट में सोर्स ने बताया कि, उस दिन कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था. उन्होंने कहा कि इधर दिलीप जोशी निर्माता के आने और उनसे उनकी छुट्टियों के बारे में बात करने का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन वो आए और सीधे कुश से मिलने चले गए. इसी को लेकर दिलीप जोशी निराश हो गए और उनके बीच तीखी बहस हो गई. इतनी ही नहीं, कहा जा रहा है कि लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दिलीप जोशी ने उनका कॉलर भी पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दे डाली.
पकड़ लिया था कॉलर
सोर्स ने कहा, “दिलीप जी को बहुत ज्यादा गुस्सा आ गया था और फिर दोनों के बीच गरमा गरम बहस शुरू हो गई. दिलीप जी ने असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें शो छोड़ने की धमकी दे डाली. हालांकि फिर असित भाई ने उनका गुस्सा ठंडा करवाया. हमें नहीं पता कि फिर कैसे दोनों ने अपने विवाद को खत्म कर लिया.”
पहले भी कई बार हुआ झगड़ा
रिपोर्ट की मानें तो ये पहली बार नहीं था जब दिलीप जोशी और असित मोदी के बीद बहस हुई हो. इससे पहले कई बार सेट पर दोनों के बीच बहसें होती रही हैं. हांगकांग ट्रिप शूट के दौरान भी असित और दिलीप के बीच खूब बहस हुई थी. उस वक्त गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने दोनों के झगड़े को खत्म करवाया था.
-भारत एक्सप्रेस