Bharat Express

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चांसलर गिरिधर मालवीय नहीं रहे, गंगा सफाई में था अहम योगदान, निधन पर PM ने जताया दुख

गिरिधर मालवीय भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र थे. उन्होंने न्यायमूर्ति के रूप में न्याय के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी. उनका पूरा जीवन विद्वता, राष्ट्रसेवा और समाज कल्याण के लिए समर्पित रहा.

giridhar malviya news

गिरिधर मालवीय काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चांसलर थे. फोटो में दाई ओर— पीएम मोदी.

Giridhar Malviya Passed Away: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चांसलर जस्टिस (रिटायर्ड) गिरिधर मालवीय नहीं रहे. उन्होंने 94 साल की आयु में अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

पीएम मोदी ने उन्‍हें याद करते हुए कहा कि गंगा सफाई अभियान में गिरिधर मालवीयजी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मुझे कई बार उनसे निजी तौर पर मिलने का सौभाग्य मिला.

पं. मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र थे गिरिधर

गिरिधर मालवीय, भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र थे. गिरिधर का जन्म 14 नवंबर 1936 को हुआ था. अपने जीवनकाल में उन्‍होंने अनेक सराहनीय कार्य किए थे. वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में वह वाराणसी से पीएम मोदी के प्रस्तावक भी रहे थे.

उनके निधन की सूचना मिलने पर पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के प्रपौत्र गिरिधर मालवीय जी के निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना शिक्षा जगत के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. गंगा सफाई अभियान में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. न्यायिक सेवा में अपने कार्यों से भी उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.”

giridhar malviya news

ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे: PM मोदी

उन्होंने आगे लिखा, ”मुझे कई बार उनसे निजी तौर पर मिलने का सौभाग्य मिला. 2014 और 2019 में वाराणसी के मेरे संसदीय क्षेत्र से वे प्रस्तावक रहे थे, जो मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा. शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे. ओम शांति.”

वे समाज सेवा, शिक्षा और राष्ट्रभक्ति को समर्पित थे

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी गिरिधर मालवीय के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”रिटायर्ड न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय जी का निधन. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. गिरिधर मालवीय जी भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के परिवार से थे. वे समाज सेवा, शिक्षा और राष्ट्रभक्ति के प्रति पूरी तरह समर्पित थे.”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “न्यायमूर्ति के रूप में गिरिधर मालवीय ने न्याय के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी. वे 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी रहे. उनका पूरा जीवन विद्वता, राष्ट्रसेवा और समाज कल्याण के लिए समर्पित रहा. उनके निधन से देश ने एक ऐसा महान राष्ट्रभक्त और समाजसेवी खो दिया है, जो शिक्षा और सेवा के मूल्यों का प्रतीक थे.”

यह भी पढ़िए: सत्यजीत रे की फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ में दुर्गा की भूमिका निभाने वाली ​​अभिनेत्री उमा दासगुप्ता का निधन

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read