मतदान केंद्र पर वोट डालते हुए अजीत पवार (फोटो- IANS)
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सुबह से वोटिंग जारी है. बारामती विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर चुनाव के इस पर्व में हिस्सा लिया और अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की और महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति सरकार बनने की बात कही.
#WATCH बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने #MaharashtraElection2024 के लिए मतदान किया।
उन्होंने कहा "महायुति यहां सरकार बनाने जा रही है…" pic.twitter.com/PqTwzA1oGv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
बारामती के लोग मुझे जीताएंगे- अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने वोट डालने के बाद कहा, “लोकसभा के चुनाव के समय भी हमारे ही परिवार के दो लोग एक दूसरे के खिलाफ खड़े थे. वो चुनाव सब ने देखा है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. मुझे विश्वास है कि बारामती के लोग मुझे जीत दिलाएंगे.”
यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी
अजित पवार ने आगे कहा, “यह चुनाव महाराष्ट्र की आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है. हम(महायुति सरकार) बहुत सारी योजनाएं लेकर आए हैं, हम काम कर रहे हैं और आगे भी हम काम करना चाहते हैं… मुझे बारामती के लोगों और मतदाताओं के ऊपर पूरा विश्वास है. वे मुझे अच्छे मतों से जिताकर आठवीं बार विधानसभा में भेजेंगे.”
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने मतदाताओं से की खास अपील
ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज- अजित पवार
सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने कहा, “उनका जो ऑडियो क्लिप दिखा रहे हैं, मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैंने उन दोनों के साथ काम किया है. उनमें से एक मेरी बहन है और दूसरे के साथ मैंने बहुत काम किया है. ऑडियो क्लिप में उन्हीं की आवाज है, मैं उनके लहजे से बता सकता हूं. जांच हो जाएगी, जांच के बाद चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.”
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा क्षेत्र में एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्र पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए लगे हुए हैं. वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.