Jharkhand Election 2024: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और गिरिडीह जिले की राजधनवार सीट से प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को तिसरी ब्लॉक के कोदईबांक स्थित अपने गांव के बूथ पर मतदान किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार मतदान कर रही जनता में वर्तमान सरकार के खिलाफ गुस्सा और आने वाली सरकार को लेकर उत्साह दिख रहा है.
उन्होंने दावा किया कि मतदाता पारदर्शी तरीके से नौकरी, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार उन्मूलन और घुसपैठ की रोकथाम जैसे मुद्दे पर वोट कर रहे हैं और उनका उत्साह दर्शाता रहा है कि झारखंड में सुशासन का कमल खिलने वाला है. मरांडी ने विश्वास जताया कि इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी 51 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाएंगे.
झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बोकारो जिले की चंदनकियारी सीट के भाजपा उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी ने अपने गांव में स्थित बूथ पर सुबह साढ़े आठ बजे मतदान करने के बाद कहा, ‘सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. झारखंड के मतदाताओं से अपील करता हूं कि आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड मतदान करें, जिसे झारखंड की ‘रोटी, बेटी और माटी’ की चिंता हो. आज घुसपैठियों की विदाई और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक वोट करें.’
ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मतदाताओं से की वोट अपील
गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने बूथ पर वोट डालने के बाद कहा कि लोग चाहे जिस भी पार्टी या उम्मीदवार को वोट करना चाहते हैं, उसके लिए मतदान करने जरूर पहुंचे. यह लोकतंत्र का पर्व है, जिसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए.
बगोदर विधानसभा सीट के सीपीआई एमएल के प्रत्याशी विनोद सिंह ने अपने गांव खंभरा स्थित मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता राज्य में एक धर्मनिरपेक्ष और समाजोन्मुखी सरकार के गठन के लिए वोट कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.