Bharat Express

Viral: मेरठ में नेशनल हाईवे पर कार में स्टंट का VIDEO वायरल, ठिठुरा देने वाली ठंड में रील बनाते दिखे युवक

Viral Video News: इन दिनों युवाओं में रील वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरी सोशल साइट्स पर अपलोड करने का जुनून हावी हो चला है.

Viral Video

Viral Video: उत्तर प्रदेश में स्टंट बाजी लगातार जारी है. इतना ही नहीं स्टंट करते हुए लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे युवक सरेराह कार पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. यातायात नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम गाड़ी चलाई जा रही है. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.

यह वीडियो मेरठ जिले का बताया जा रहा है. नेशनल हाईवे पर युवकों का स्टंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से कई युवक कार से बाहर निकल कर न केवल वीडियो बना रहे हैं बल्कि स्टंट करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं.

पुलिस के हाथ लगा वीडियो

बढ़ती ठंड में इस तरीके से वीडियो बनाना भी अपने आप में एक टेढ़ी खीर है. न केवल ठंड का प्रकोप है, बल्कि जिस तरीके से दौड़ती कार से बाहर निकलकर ये लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. हालांकि, अब यह वीडियो मेरठ पुलिस के हाथ लग गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस कार को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जा जाएगी.

बता दें कि, बीते कुछ महीनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से स्टंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. पुलिस इस पर कार्रवाई भी कर रही है. बावजूद इसके इस पर लगाम नहीं लग रहा है.

ये भी पढ़ें: Bike Stunt: बुर्के में लड़की और तेज रफ्तार बाइक…स्टंटबाजी का VIDEO बनाने पर देने लगा धमकी

रील वीडियो बनाने के शौक में उठा रहे जोखिम

इन दिनों युवाओं में रील वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और दूसरी सोशल साइट्स पर अपलोड करने का जुनून हावी हो चला है. वीडियो को शेयर और लाइक करने में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची है. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे हैं. इससे अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरे लोगों की जिंदगियों को भी खतरे में डाला जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read