Bharat Express

प्रीति जिंटा से लेकर असिन तक, ये हैं वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिन्होंने करियर के पीक पर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, जानें इनके नाम

These Actresses Left Film Industry: ये हैं वो एक्ट्रेसेस, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर पहुंचने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया…

These Actresses Left Film Industry

These Actresses Left Film Industry: फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता है. बहुत से कलाकार संघर्ष करते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपनी कड़ी मेहनत से स्टार बन जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपनी चमकदार पहचान के बावजूद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर पहुंचने के बाद फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया. इस लिस्ट में बॉलीवुड की प्रीति जिंटा से लेकर साउथ की सुपरस्टार नयनतारा तक के नाम शामिल हैं.

समीरा रेड्डी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का नाम भी इस लिस्ट में है. हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली समीरा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी. इसके बाद समीरा ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘नशा’, ‘धूम 3’ जैसी फिल्में शामिल हैं. शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा ले लिया और अब वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

असिन (These Actresses Left Film Industry)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin)

साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली असिन का बॉलीवुड करियर भी काफी सफल रहा. उनकी पहली फिल्म ‘गजनी’ थी, जिसमें आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा. इसके बाद उन्होंने ‘रेडी’ और ‘हाउसफुल 2’ जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया. हालांकि, असिन ने 2015 में फिल्मों से संन्यास ले लिया और बिजनेस टाइकून राहुल शर्मा से शादी करने के बाद फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं. वह अब अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं.

यह भी पढ़ें : ये है बॉलीवुड का वो विलेन, जिसे देखकर थर-थर कांपती थीं हेमा मालिनी, नहीं बोल पाती थीं अपने डायलॉग

आयशा टाकिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🧿Ayesha Takia Azmi (@ayeshatakia)

आयशा टाकिया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ से की थी, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. इसके बाद उन्होंने ‘सोचा न था’, ‘सलाम ए इश्क’, ‘वॉन्टेड’ और ‘पाठशाला’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. हालांकि, अपने करियर के पीक पर आयशा ने भी फिल्मों से अलविदा ले लिया. 2009 में उन्होंने अपनी शादी और पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता दी और इंडस्ट्री से दूर हो गईं.

प्रीति जिंटा (These Actresses Left Film Industry)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

बॉलीवुड में ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा का करियर भी बहुत सफल रहा. उन्होंने ‘दिल से’, ‘क्या कहना’, ‘विरोध’, ‘वीर-जारा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया. 2009 में प्रीति ने अपनी आईपीएल टीम ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ पर ध्यान केंद्रित किया और एक्टिंग से ब्रेक लिया. इसके बाद वह जीन गुडइनफ से शादी कर अमेरिका शिफ्ट हो गईं. हालांकि, वह आज भी अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

नयनतारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने भी अपने करियर के पीक पर फिल्मों से अलविदा लेने का फैसला किया. 2011 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त एक पार्टनर था जिसने उन्हें फिल्मों को छोड़ने के लिए प्रेरित किया. हालांकि, नयनतारा ने बाद में फिल्मों में वापसी की और शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में मुख्य भूमिका निभाई. वह साउथ इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं और उनकी वापसी ने दर्शकों को खुश किया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read