पश्चिम बंगाल: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव: बंगाल BJP अध्यक्ष और 10 पत्रकारों के खिलाफ FIR – कोलकाता पुलिस ने यह दावा करने के लिए बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और शहर के 10 पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है कि पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की दूसरी घटना से राज्य की बदनामी हुई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी थी. यह घटना बिहार में हुई थी जब हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन तीन जनवरी को प्रदेश से होकर गुजर रही थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि इस राज्य में वह घटना होने की फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि यह घटना वास्तव में बिहार में हुई थी. इससे पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.