Bharat Express

Mercury Retrograde: आज से बुध की उल्टी चाल शुरू, 20 दिन बेहद संभलकर रहें ये 4 राशि वाले लोग

Mercury Retrograde: ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में वक्री हो चुके हैं. बुध देव इस स्थिति में 16 दिसंबर तक रहेंगे. ऐसे में बुध की उल्टी चाल से चार राशियों को बेहद सावधान रहना होगा.

Mercury Retrograde

वृश्चिक राशि में बुध-वक्री.

Mercury Retrograde in Scorpio: ज्योतिष में बुध को वाणी, व्यापार, बुद्धि और यश का कारक माना गया है. बुध ग्रह गोचर के अलावा मार्गी और वक्री चाल भी चलता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध आज यानी 26 नवंबर को सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर वृश्चिक राशि में वक्री हो गए हैं. बुध देव इस स्थिति में 16 दिसंबर 2024 तक रहेंगे. ऐसे में बुध मार्गी के 20 दिनों की अवधि मेष समेत चार राशियों के लिए शुभ नहीं है. आइए जानते हैं कि बुध-वक्री के दौरान किन राशियों को बेहद सावधान रहना होगा.

मेष राशि

बुध ग्रह की वक्री चाल मेष राशि के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. इस दौरान मेष राशि के जातकों को लाभ उठाने के लिए अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान करियर से लेकर रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही इस दौरान कार्यक्षेत्र में काम का बोझ रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को नुकसान उठना पड़ सकता है. पारिवारिक रिश्तों में धैर्य से काम लेने की जरूरत होगी.

मिथुन राशि

इस राशि के लिए बुध की उल्टी चाल अच्छी नहीं मानी जा रही है. इस दौरान पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति में गिरावट आएगी. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर तनाव का सामना करना पड़ सकता है. खर्च की अधिकता रहेगी. लव लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान सेहत का खास ख्याल रखना होगा. पेट से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: शनि की राशि में आ रहे हैं धन के कारक शुक्र, अब चमकेगा इन 3 राशि वालों का भाग्य

कर्क राशि

बुध की वक्री चाल कर्क राशि के लिए भी अच्छा नहीं कहा जा रहा है. वक्री बुध का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर होगा. कार्यक्षेत्र में आप पर से लोगों का भरोसा उठ सकता है. मानसिक तनाव रहेगा. मेहनत के अनुकूल फल नहीं मिलने से मन में निराशा का भाव उत्पन्न होगा. संतान पक्ष से तनाव हो सकता है. व्यापार में आर्थिक नुकसान हो सकता है.

सिंह राशि

बुध की वक्री चाल सिंह राशि वालों के करियर पर नकारात्मक असर डालेगा. ऐसे में इस दौरान करियर में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. रिश्ते बिगड़ सकते हैं. व्यापार करने वालों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा इस दौरान धन का बचत करने में असफल हो सकते हैं. सेहत को लेकर भी तनाव हो सकता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read